सूरजपुर,@जि़ला पंचायत अध्यक्ष,उपाध्यक्ष के लिए होगा ज़ोर आजमाइश,निर्दलीयों की लग सकती है,लॉटरीशमरोज खान

Share


सूरजपुर,24 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के मतदान, व मतगणना के साथ ही, प्रत्याशियों के जीत के साथ ही ग्रामीण सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है। अब बारी है जिला पंचायत में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष की कुर्सी पर कज़ा करने का,,कल के चुनाव में 05 जि़ला सदस्य,के अलावा जनपद, और पंचायत के लिए चुनाव हो रहे थे। ऐसे में पहले व दूसरे चरण के चुनावों में पिछड़ी भाजपा के लिए तीसरे चरण का चुनाव में दमदार प्रदर्शन साथ जिला पंचायत में सरकार बनाने की उम्मीद लेकर आया।
दरअसल 15 सीट वाले जि़ला पंचायत के चुनावों में पहले और दूसरे राउंड में भाजपा पिछड़ती नज़र आई थी, पहले चरण में सूरजपुर भैयाथान जनपद के अतंर्गत हुए चुनाव में 03 सीट कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जीतकर आए, लेकिन भाजपा का खाता नहीं खुला, और निर्दलीय 03 प्रत्याशी ने बाजी मारकर, निर्दलीयों के लिए जिला पंचायत की गद्दी पर कजा करने का मार्ग बना दिया। हालांकि दूसरे चरण और कल हुए अंतिम चरण में भाजपा ने वापसी करते हुए, 06 सीटें अपने नाम कर ली। अब जो स्तिथि है, कांग्रेस समर्थित 04 उम्मीदवार चुनाव जीतने में कामयाब रहे, तो निर्दलीय 05 प्रत्याशियों ने चुनावी मैदान में फतह हासिल की। ऐसे में निर्दलीय प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह की बेटी मोनिका सिंह निर्दलीय प्रत्याशियों में एक मात्र ट्राइबल महिला है, और सबसे शसक्त दावेदार भी हैं। समीकरणों में यदि यह अध्यक्ष की कुर्सी पर कज़ा कर लें तो कोई आश्चर्य नहीं होगा। भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की बात की जाए तो पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा की पत्नी शशिकला पैकरा के चुनाव हारने के बाद अब बिहारपुर क्षेत्र से विजय ट्राइबल महिला कुसुम सिंह, व प्रतापपुर से विजय प्रत्याशी चंद्रमणि पैकरा भी प्रबल दावेदारों में से एक है।
अध्यक्ष प्रत्याशी नहीं
कांग्रेस खेमे में

पहले चरण के चुनावों के दौरान 06 सीटों पर हुए चुनाव में मिली बढ़त के बाद कांग्रेस खेमे में जहां खुशी और उत्साह का माहौल था, लेकिन जिला पंचायत की सीट ट्राइबल महिला के लिए आरक्षित होने की वजह से, दूसरे और तीसरे चरण के 09 सीट पर होने वाले चुनाव में कांग्रेस को एक सीट से सन्तुष्ट होना पड़ा, तो कोई भी आदिवासी महिला प्रत्याशी कांग्रेस के खेमे से जीतने में कामयाब नहीं हो सकी जिसकी वजह से अब स्तिथि यह है, की कोई भी ट्राइबल कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी अध्यक्ष की सीट पर दावेदारी नहीं कर पाएगी। ऐसे में अब कांग्रेस भी 04 सीटों के साथ उपाध्यक्ष के लिए किसी समीकरण के इंतेज़ार में बैठी है।
जोड़ तोड़ खरीद बिक्री का खेल
प्रदेश की साा पर भाजपा काबिज़ है, और सूरजपुर की 06 जिला पंचायत सीट पर भाजपा ने कज़ा भी कर लिया है वहीं 05 निर्दलीय, और 04 कांग्रेस के लोगों ने जीत हासिल की है। अब ऐसे में भाजपा से बागी होकर निर्दलीय लड़ रही, मोनिका सिंह, जिनको अध्यक्ष बनाने उनकी माँ केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगी, तो भाजपा संगठन और पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा क्षेत्र क्रमांक 12 से जीती चंद्रमणि पैकरा के लिए लॉबिंग करते दिखेंगे, इन दोनों की लड़ाई में फायदा पूर्व राज्यसभा सांसद स्व शिवप्रताप की बहू कुसुम सिंह को मिल सकता है। बहरहाल अब निर्दलीय प्रत्याशियों की पूछ परख बढ़ेगी, मान मनौव्वल जोड़ तोड़ और खरीद बिक्री भी आगे देखने मिलेगा, जिससे ग्रामीण सरकार की साा में कोई भी बैठे लेकिन निर्दलीय प्रत्याशियों का फायदा होना तय है।


Share

Check Also

GHATATI-GHATANA PAPER 13 APRIL 2025

Share GHATATI-GHATANA PAPER 13 APRIL 2025Download Share

Leave a Reply