छतरपुर@ पंडित धीरेंद्र शास्त्री की शादी को लेकर मोदी ने कह डाली बड़ी बात

Share

छतरपुर,23 फरवरी 2025 (ए)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सार्वजनिक मंच से ऐलान किया कि वे ना केवल मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में बनने वाले कैंसर अस्पताल के उद्घाटन समारोह में आएंगे, बल्कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की बारात में भी शामिल होंगे। मोदी बागेश्वर धाम में बनने वाले कैंसर अस्पताल के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मोदी ने हास परिहास करते हुए कहा कि अब तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ही सबकी पर्ची’ निकालते आए हैं, पर क्या वे अकेले ही पर्ची निकालेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज बागेश्वर धाम आकर श्री हनुमान ने उन्हें भी आशीर्वाद दे दिया है और इसी के तहत उन्होंने पंडित शास्त्री की माता जी की मनोकामना की पर्ची निकाली है और उनके मन की बात को सबके सामने लेकर आए हैं। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि वे ना केवल कैंसर अस्पताल के उद्घाटन के लिए भी आएंगे, बल्कि पंडित शास्त्री की बारात में भी आएंगे।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ दो हिस्सों में टूट रही भारत की धरती

Share विनाशकारी भूकंप की दहलीज पर है खड़ानई दिल्ली,16 अप्रैल 2025 (ए)। दुनिया में आने …

Leave a Reply