नई दिल्ली@ आतिशी चुनी गई नेता विपक्ष

Share

दिल्ली विधानसभा में पहली बार सीएम और नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में होंगी महिलाएं
नई दिल्ली,23 फरवरी 2025 (ए)।
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को विधानसभा का नेता विपक्ष चुना गया है। रविवार को आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक में ये फैसला लिया गया है। बैठक में अरविंद केजरीवाल, आतिशी और गोपाल राय समेत पार्टी के कई अन्य बड़े नेता मौजूद रहे।ऐसा पहली बार है कि दिल्ली विधानसभा में सीएम और नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में महिलाएं होंगी।
आप के कार्यों की रक्षा करनी हमारी जिम्मेदारी
बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेस कर गोपल राय ने कहा कि आतिशी नेता विपक्ष होंगी। सभी विधायकों ने उन्हें चुना है। आतिशी दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रह चुकी हैं। गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जो काम किए हैं। उनकी रक्षा की जिम्मेदारी हमें निभानी है। साथ ही बीजेपी ने जो वादे किए हैं। उसे पूरा करवाना, ये हमारे नेता प्रतिपक्ष की दोहरी जिम्मेदारी होगी।
आज से शुरु होगा विधानसभा सत्र
24 फरवरी को सुबह 11 बजे नई विधानसभा का पहला सत्र शुरू होगा। इस दौरान नवनिर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली शपथ दिलाएंगे। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर लवली को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। तीन दिवसीय सत्र में विधानसभा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव भी किया जाएगा। यह सत्र 24 फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक चलेगी।
25 फरवरी को विधानसभा के इस सत्र में उपराज्यपाल वीके सक्सेना का अभिभाषण होगा। इसके बाद विधानसभा के पटल पर सीएजी रिपोर्ट रखी जाएगी। एलजी के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगी। 27 फरवरी को सदन में उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद विधानसभा के उपाध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा।


Share

Check Also

पुणे@तेंदुए के हमले का नहीं हत्या का मामला है

Share सनसनीखेज वारदात से पुलिस भी हैरानपुणे,05 मार्च 2025 (ए)। महाराष्ट्र के पुणे जिले के …

Leave a Reply