बलरामपुर@लापता महिला व पुत्र अंबिकापुर से बरामद

Share

बलरामपुर,23 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंर्तगत नगर पंचायत के बरहापतरा से महिला व पुत्र लापता हुए थे। पुलिस ने 51 दिन बाद महिला व पुत्र को अंबिकापुर से बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया।
थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह ने बताया कि नगर पंचायत के बरहापतरा से 3 जनवरी को अपने घर से विवाद कर सुशांति नगेसिया अपने पुत्र के साथ लापता हो गई थीं। परिजनों ने गुमशुदगी की दर्ज कराई थी। पुलिस ने 51 दिन बाद महिला व पुत्र को अंबिकापुर से बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया।


Share

Check Also

बीजापुर@ आजादी के बाद पहली बार हिड़मा के गांव में हुआ मतदान

Share मतदाताओं में दिखा उत्साहबीजापुर,2३ फरवरी 2025(ए)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के कोंटा …

Leave a Reply