अम्बिकापुर@शिव दर्शन आध्यात्मिक मेला का भव्य शुभारंभ 24 फरवरी को संध्या 6 बजे से

Share

अम्बिकापुर,23 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सात दिवसीय शिव दर्शन आध्यात्मिक मेला का आयोजन किया गया है। मेले का भव्य उद्घाटन समारोह 24 फरवरी को संध्या 6ः00 बजे से मुख्य अतिथि माननीय सांसद चिंतामणि महाराज जी, नवनिर्वाचित महापौर मंजूषा भगत, पार्षद आलोक दुबे,पार्षद करता राम,गुप्ता अनिल सिंह मेजर, सरगुजा संभाग की सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी विद्या दीदी एवं अन्य गण मान्य नागरिकों के द्वारा सुनिश्चित किया गया है। यह मेला 24 फरवरी से 2 मार्च तक प्रतिदिन प्रात 8ः00 बजे से रात्रि 9ः30 बजे तक भक्तों के अवलोकनार्थ रहेगी। मेले का मुख्य आकर्षण 15 फीट ऊंचा विशाल शिवलिंग, स्वर्ग दर्शन, अमरनाथ का गुफा, द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन,कलात्मक मूर्तियां द्वारा आध्यात्मिक ज्ञान की स्पष्टता,सफल एवं सुखद जीवन हेतु आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी एवं वीडियो लेजर शो द्वारा आत्म एवं परमात्मा योग अनुभूति कक्ष, नशा मुक्ति चित्र प्रदर्शनी का स्टॉल लगाया गया है ।इसके अतिरिक्त भिन्न-भिन्न प्रकार के मॉडल मेले के मुख्य आकर्षण का केंद्र है इसमें भी मुख्य आकर्षण केदारनाथ का प्रतिरूप भव्य मंदिर है।
सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी विद्या दीदी ने बताया कि मेले का मुख्य उद्देश्य लोगों को भगवान शिव के अवतरण, दिव्य कर्तव्य का रहस्य स्पष्ट करना एवं एक मूल्य निष्ठ समाज के लिए लोगों को खुशहाल एवं आपसी समरसता से जीवन जीने की प्रेरणा देना है । उन्होंने सभी नगरवासियों को मेले का अवलोकन करने के लिए आमंत्रित किया है।


Share

Check Also

बीजापुर@ आजादी के बाद पहली बार हिड़मा के गांव में हुआ मतदान

Share मतदाताओं में दिखा उत्साहबीजापुर,2३ फरवरी 2025(ए)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के कोंटा …

Leave a Reply