अम्बिकापुर,@सरगुजा मैनपाट के किसान की बेटी प्रीति का चयन हुआ ट्रेडिशनल नेटबाल छाीसगढ़ जुनियर बालिका टीम में,किराए में रहकर करती है खेल का अभ्यास

Share


अम्बिकापुर,23 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। सरगुजा जिला नेटबाल संघ उत्कृष्ट कार्य करते हुए सरगुजा जिला का मान बढाते हुए छाीसगढ़ जुनियर छाीसगढ़ बालिका टीम में सरगुजा से कु. प्रिती मिंज का चयन किया गया है, चयनित छाीसगढ़ बालिका ट्रेडिशनल नेटबाल की टीम 37वीं राष्ट्रीय जुनियर नेटबाल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता भिवानी, हरियाणा में 23 से 26 फरवरी 2025 तक आयोजन में भाग ले रही है।
राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि सरगुजा जिला में नेटबाल खेल का एक अच्छा भविष्य दिख रहा है, और सरगुजा जिला में नेटबाल खेल का प्रचलन बड़ रहा। राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि कु. प्रिती मिंज पिता पंखरासीयुस मिजं ग्राम समनिया, मैनपाट के किसान की बेटी है। जो अम्बिकापुर में किराये का मकान लेकर रहते हुए गांधी स्टेडियम अम्बिकापूर में खेल अभ्यास करती है। सरगुजा जिला नेटबाल संघ के सचिव रजत सिंह बताया कि गांव से शहर में रहकर पढंने वाले बालक – बालिकाओं को पढाई के साथ खेल में भी अपनी रोचकता रखनी चाहिए


Share

Check Also

बीजापुर@ आजादी के बाद पहली बार हिड़मा के गांव में हुआ मतदान

Share मतदाताओं में दिखा उत्साहबीजापुर,2३ फरवरी 2025(ए)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के कोंटा …

Leave a Reply