मुंबई@ फूहड़पन बर्दाश्त नहीं होगी

Share

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के कंटेंट पर चाबुक चलाने की तैयारी में सरकार
मुंबई,22 फरवरी 2025 (ए)।
कामेडी के नाम पर फूहड़पन बर्दाश्त नहीं करेगी केंद्र सरकार और इसके लिए कड़े कदम उठाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। रणवीर इलाहाबदिया के बेहूदा कमेंट पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणियों के बाद केंद्र सरकार सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के लिए कोड ऑफ कंडक्ट लाने की तैयारी में है। इसका पालन 5 से 50 लाख वाले फॉलोअर्स वाले इंफ्लूएंसर्स को करना होगा, ताकि भविष्य में इंडियाज गॉट लेटेंट जैसे शो से देशभर में लोगों की भावनाएं आहत न हो, साथ ही इंफ्लूएंसर्स को कंटेंट की रेटिंग भी देना अनिवार्य होगा। हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से जारी नोटिस में कहा गया, सांसदों, विभिन्न वैधानिक संगठनों और आम जनता से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स व सोशल मीडिया पर अश्लील, अशिष्ट और अभद्र कंटेंट के प्रसार को लेकर शिकायतें मिली हैं। नैतिक संहिता के तहत ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऐसे किसी भी कंटेंट को पब्लिश करने की अनुमति नहीं है, जो कानून के तहत निषिद्ध हो।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply