अंबिकापुर,@अंबिकापुर-सीतापुर मुख्य मार्ग पर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम,निष्पक्ष चुनाव की मांग

Share


अंबिकापुर,22 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सीतापुर क्षेत्र में कथित तौर पर निष्पक्ष चुनाव न होने के विरोध में शनिवार को तीन गांवों के ग्रामीणों ने अंबिकापुर-सीतापुर मुख्य मार्ग एनएच-43 पर चक्काजाम कर दिया है। इससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अधिकारियों की लगातार समझाइश भी अब तक फेल नजर आ रही है। सीतापुर लॉक के रजपुरी, मुरता और ढेलसरा गांव के ग्रामीण फर्जी मतदान और मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए मतपत्रों की जांच और पुनर्गणना (रिकाउंटिंग) की मांग कर रहे हैं। शुक्रवार को भी इन ग्रामीणों ने जनपद पंचायत सीतापुर कार्यालय का घेराव किया था, जो देर शाम अधिकारियों के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ था। लेकिन, मांग पूरी न होने पर शनिवार को उन्होंने मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। मुर्दाबाद के लगे नारे प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव प्रक्रिया में अनियमितताएं हुई हैं, जिसकी जांच आवश्यक है। उनका आरोप है कि प्रशासन ने उनकी मांगों और समस्याओं का समाधान नहीं किया, जिसके कारण उन्हें विरोध प्रदर्शन का रास्ता अपनाना पड़ा। ग्रामीण निर्वाचन आयोग मुर्दाबाद और जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया की मांग कर रहे हैं।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 21 अप्रैल से 05 मई तक कर सकते हैं आवेदन

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,16 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर (शहरी) के परियोजना अधिकारी ने …

Leave a Reply