CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v80), quality = 55

अंबिकापुर@पंचायती चुनाव के दौरान अत्यधीक शराब पीने से युवक की मौत

Share

अंबिकापुर,22 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। पंचायती चुनाव के दौरान एक युवक घुम-घुमकर शराब का सेवन कर रहा था। अत्यधिक शराब सेवन करने से 21 फरवरी को उसकी तबियत बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए बलरामपुर जिला अस्पताल से रेफर करने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सतन पिता सोहावन उम्र 27 वर्ष बलरामपुर जिले के ग्राम भेलवाडीह का रहने वाला था। वह शराब पीने का आदि था। पंचायत चुनाव के दौरान और अधिक शराब पीने लगा था। अत्यधीक शराब सेवन करने के कारण 21 फरवरी की दोपहर उसकी तबियत बिगड़ गई। परिजन उसे इलाज के लिए बलरामपुर जिला अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply