हारे हुए प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ मतदान दल को बनाया बंधक
बिलासपुर,21 फरवरी २०२५ (ए)। बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र में पंचायत चुनाव में हार से आक्रोशिता एक प्रत्याशी ने विवाद करते हुए अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मिलकर मतदान दल को ही बंधक बना लिया। साथ ही पुलिस दल पर भी पथराव किया। इस पथराव में तीन पुलिस कर्मी घायल हुए है। जिसके बाद पुलिस ने 14 नामजद सहित 100 से अधिक लोगों के खिलाफ ने मामला दर्ज किया है।जानकारी के अनुसार बिती रात सरकंडा थाना क्षेत्र के लगरा ग्राम पंचायत में दूसरे चरण के मतदान के बाद मतगणना के
दौरान उस वक्त हिंसा भड़क उठी जब हार से आक्रोशित प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने मतगणना स्थल पर हंगामा मचाते हुए पुनर्मतगणना की मांग कर दी। मामला शांत होने की बजाए हिंसक हो उठा और गुस्साए समर्थकों ने मतदान दल पर हमला कर दिया। साथ ही मतदान स्थल पर तैनात पुलिस बल पर भी पथराव कर दिया तथा वहां खड़ी गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ कर दी। इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, वहीं दो से तीन गाडिय़ां क्षतिग्रस्त हो गईं। इस घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात को काबू में किया गया। इस मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 14 नामजद समेत 100 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
