अंबिकापुर,@लोहे का गेट गिरने से घर के बाहर खेल रहे बच्चे घायल

Share

अंबिकापुर,21 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। गांधीनगर थाना क्षेत्र के गंगापुर में एक घर का गेट गिरने से वहीं खेल रहे कुछ मासूम बच्चे घायल हो गए। इन्हें कार सवारों के द्वारा इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाने और आधा-अधूरा इलाज कराने के बाद साथ ले जाने की खबर है।
जानकारी के मुताबिक गंगापुर में तुलसी चौक के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे, इसी दौरान लोहे का गेट अचानक गिरा, जिसके चपेट में बच्चे आ गए। बताया जा रहा है कि गंभीर व सामान्य रूप से घायल बच्चों को कार से कुछ लोग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा परिसर में लेकर पहुंचे थे। बच्चों के सीने और पैर फैक्चर की बनी स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने आवश्यक उपचार सुविधा मुहैया कराने के साथ एक्स-रे कराने के लिए कहा था। अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि सायं 6 बजे तक उनके पास बच्चों को एक्स-रे कराने के लिए लेकर कोई नहीं आया था। यहां की स्टॉफ नर्सों ने बच्चों को भर्ती करके इनके स्वजन को बुलाने की भी सलाह दी थी। घायल हुए बच्चों का नाम हितेश 9 वर्ष, पूजा 9 वर्ष व चिंटू 8 वर्ष बताया जा रहा है। बच्चों को समुचित उपचार की सुविधा दिलाए बगैर क्यों ले गए, इसे लेकर यहां की स्टाफ नर्सें भी हतप्रभ रहीं।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@जबरन दुष्कर्म के मामले मे सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही, मामले का आरोपी किया गया गिरफ्तार

Share थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले मे आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक …

Leave a Reply