वाड्रफनगर,21 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के क्षे त्र वाड्रफनगर खरहरा देवस्थल में महाशिवरात्रि से ठीक पहले अज्ञात चोरों ने शिवलिंग और धातु से बना नाग चुरा लिया। इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है ग्रामीणों की मानें तो यह चोरी हिन्दूओं की आस्था को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया है क्योंकि महाशिवरात्रि के दिन यहां भव्य मेले का आयोजन किया जाता है।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने वाड्रफनगर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने एफ आईआर र्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। धार्मिक स्थल से शिवलिंग चोरी होने की यह पहली घटना नहीं है,यहीं पर लगभग तीन बार चोरी हो चुकी है,लेकिन महाशिवरात्रि के ठीक पहले इस घटना से श्रद्धालु आक्रोशित हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द शिवलिंग की बरामदगी और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द खुलासे का दावा कर रही है।
