आज सुबह पेशाब करने घर से बाहर निकला था युवक,दरवाजे पर मिले खून के छिंटे व चाकू
अंबिकापुर,21 फरवरी 2025(घटती-घटना)। शहर से लगे ग्राम परसा में शुक्रवार की सुबह अज्ञात लोगों ने युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। वह सुबह करीब 3.30 बजे पेशाब करने घर से बाहर निकला था। घर से करीब 200 मीटर गांव के ही एक व्यक्ति के कुएं के पास पहुंचे तो वह कुएं के अंदर घायल अवस्था में छटपटा रहा था। परिजन गांव वालों की मदद से उसे कुएं से बाहर निकालकर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाए। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार मुन्ना राम चेरवा पिता पोटेला चेरवा (40) कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम परसा खड़हरपारा का रहने वाला था। वह गुरुवार की रात को पत्नी हिरामणि के साथ कमरे में सोया था। शुक्रवार की सुबह करीब 3.30 बजे वह पेशाब करने के लिए घर से बाहर निकाला था। कुछ समय बीत जाने के बाद जब वह वापस नहीं लौटा तो उसकी पत्नी उसे देखने के लिए बाहर निकली तो घर के दरवाजे के चौकट के पास खून के छिंटे पड़े हुए थे और खून से सना हुआ चाकू भी पड़ा था। वह चिल्लाते हुए इसकी जानकारी घर के अंदर सो रहे देवर व अन्य परिजन को दी। सभी बाहर निकले और खून के निशान को देखते हुए आगे बढ़ते गए। घर से करीब 200 मीटर दूरी पर गांव के ही नंदलाल व दरी के शौचालय के पास काफी मात्रा में खून गिरा पड़ा था। परिजन ने पास के ही एक कुएं में जाकर देखे तो युवक खून से लतपथ घायल अवस्था में कुएं के अंदर छटपटा रहा था। परिजन गांव वालों की मदद से उसे बाहर निकाले और इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। यहां इमरजेंसी डॉक्टर ने जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली टीआई मनिष सिंह परिवार टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया था। एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि युवक के गले को धारदार हथियार से रेता गया है। युवक के शव को पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है। एएसपी का कहना है कि आरोपी जल्द पकड़ा जाएगा। एएसपी ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने घर के बाहर पहले उसका गला रेता होगा। इसके बाद उसे टांगकर घटनास्थन से करीब 200 मीटर दूर ले गए होंगे। मामले में फिलहाल पुलिस कुछ संदेहियों से पूछताछ कर रही है। मृतक अंबिकापुर में मजदूरी का काम करता था। घटना के बाद से मृतक मुन्ना की पत्नी सदमे में है। उसकी स्थिति खराब है। उसे इलाज के लिए मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजन ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों के साथ मुन्ना का विवाद चल रहा था।