नागांव,20 फरवरी 2025 (ए)। असम के नागांव जिले के रूपोहिहाट में गुरुवार को धुबरी से कांग्रेस के लोकसभा सदस्य रकीबुल हुसैन और उनके सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ) पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें सांसद बाल-बाल बच गए। हमलावरों ने सांसद के साथ धक्कामुकी कर उन्हें गिरा दिया और फिर बैट से उन पर हमला किया।
