चार सदस्यीय सर्च कमेटी गठित
रायपुर,20 फरवरी 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्य सूचना आयुक्त के चयन की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। इसके लिए चार सदस्यीय सर्च कमेटी का गठन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता एसीएस मनोज पिंगुआ कर रहे हैं। इस कमेटी में आईएएस निहारिका बारिक, सोनमणि बोरा और अविनाश चंपावत सदस्य के रूप में शामिल हैं। अब तक 58 लोगों ने इस पद के लिए आवेदन किया है।
