बैकुण्ठपुर/पोड़ी बचरा@पूंजीपतियों के सामने एक ईमानदार पत्रकार जीतेगा लोगों का दिल…क्या वह जीत सकेगा जनपद चुनाव?

Share


-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर/पोड़ी बचरा 20 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के जनपद पंचायत बैकुंठपुर के क्षेत्र क्रमांक 22 का चुनाव काफी हाई प्रोफाइल चुनाव हो चुका है, इस क्षेत्र के जनपद पंचायत सदस्य के लिए हो रहे चुनाव में कुल 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं और उनमें एक जहां पत्रकार हैं और वह लोगों से क्षेत्र के यह वादा कर रहे हैं कि वह वह यदि जनता का समर्थन क्षेत्र के पा सके तो वह विकास का प्रयास करेंगे क्षेत्र के ग्रामीणों के उत्थान का प्रयास करेंगे उनके दुख के साथी बनेंगे वह क्षेत्र में खुद ठेकेदारी नहीं करेंगे, वहीं 6 में से ही अन्य दो पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं और वह विधानसभा या लोकसभा की तर्ज पर जनपद पंचायत क्षेत्र का चुनाव लड़ रहे हैं और अपने पूंजी का दंभ भी जता रहे हैं क्षेत्र में। अब जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 22 की जनता किसे चुनती है यह तो उनका निर्णय होगा लेकिन वह पहली बार अपने बीच एक ऐसे पत्रकार को चुनाव लड़ते हुए पा रहे हैं जो जनता के मुद्दों को भ्रष्टाचार के मुद्दों को लगातार उठाता रहा है और कई बार पूंजीपतियों से उसे धमकियां भी मिल चुकी हैं। जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 22 में दो पूंजीपति उम्मीदवार क्या कर रहे हैं कैसे वह पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं चुनाव जीतने के लिए यह किसी से छिपा नहीं है सभी देख रहे हैं और चुनाव आयोग भी क्यों मौन है यह बात समझ से परे है?
वैसे अब चुनाव का समय नजदीक है बिल्कुल और मतदान को केवल दो दिन बचे हैं और पूंजीपति उम्मीदवारों ने काफी कुछ बांट लिया है प्रलोभन स्वरुप फिर भी यदि चुनाव आयोग चाहेगा अंतिम दो दिन में कुछ रोक लगाकर कुछ प्रलोभन बंटने से रोक सकेगा लेकिन यह विषय मंशा की है। वैसे दो प्रत्याशी क्षेत्र में ऐसे पूंजीपति हैं और वह पूंजीपतियों की तरह इस तर्ज पर चुनाव में पैसा बहा रहे हैं जैसे वह आज निवेश कर रहे हैं और वह कल चुनाव यदि जीत सके तो वसूली क्षेत्र से करेंगे,दोनों ठेकेदारी करने की मंशा से क्षेत्र में भविष्य में चुनाव लड़ रहे हैं और वह जीतकर क्षेत्र का शोषण ही करने वाले हैं यह उनकी मंशा समझ में भी आ रही है। वहीं पत्रकार जो प्रत्याशी है वह ठेकप्रथा राजनीति से खत्म करने की कसम के साथ चुनावी मैदान में है। वैसे पत्रकार की मैदान में चुनावी मौजूदगी से सभी अन्य प्रत्याशी सहमे हुए हैं खासकर दो पूंजीपति जो प्रत्याशी बतौर चुनावी मैदान में हैं वह डरे हुए हैं कि कहीं जनता यदि ईमानदार छवि वाले पत्रकार के वादों के साथ चली गई उनकी वर्षों की क्षेत्र में चल रही ठेकेदारी भी बंद हो जाएगी और क्षेत्र में ईमानदारी की बात करने वाला और भ्रष्टाचार की पोल खोलने वाला राजनीति में प्रवेश कर जाएगा और वह उनके पिछले भी कई पोल खोल देगा। क्षेत्र क्रमांक 22 जनपद पंचायत बैकुंठपुर का चुनाव अब परिणाम जो लेकर आए लेकिन पहली बार कहीं ईमानदारी और ठेकेदारी प्रथा बंद होने किए जाने की बात हो रही है वह भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वरना ठेकेदारी ही पंचायत चुनावों में जीतने का उद्देश्य रहा है चलता आया है।
जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 22 में उम्मीदवार है एक पत्रकार भी,जनता को दुख का सहभागी बनने और ठेकेदारी न करने की दे रहा शपथ
बैकुंठपुर के जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 22 से एक पत्रकार भी जनपद सदस्य बनने चुनावी मैदान में उम्मीदवार है। वह जनता से उनके सुख में नहीं उनके दुख में सहभागी बनने की बात कह रहे हैं वादा कर रहे हैं।वह जनता से क्षेत्र के यह भी वादा कर रहे हैं कि वह क्षेत्र में जनपद सदस्य बनकर ठेकदार बनने वाली प्रथा भी बंद कर देंगे और वह साफ सुथरा जनपद क्षेत्र बनाकर रहेंगे ।पत्रकार जो आज तक बुराई और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाता था वह जब प्रत्याशी बनकर चुनाव में वादा कर रहा है भ्रष्टाचार मिटाने की बात कर रहा है लोगों को भी क्षेत्र के उसके ऊपर विश्वास हो रहा है और उसे लोग समर्थन देने की बात कह रहे हैं, वैसे उसे समर्थन कितना मिलता है यह तो 23 फरवरी को परिणाम उपरान्त ही स्पष्ट होगा, फिलहाल पत्रकार अपने नए तरीके और नए तरह के वादों के साथ चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहा है।
दो पूंजीपति से है पत्रकार की टक्कर जो हैं क्षेत्र के बड़े ठेकेदार,जीतकर करेंगे ठेकेदारी क्षेत्र में
जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 22 से दो पूंजीपति ठेकेदार भी चुनावी मैदान में प्रत्याशी हैं जो पैसा पानी की तरह बहा रहे हैं चुनाव में। वह किसी हाल में चुनाव जीतना चाहते हैं और इसके लिए वह पैसे का मोह नहीं देख रहे हैं।वह चुनाव जीतकर ठेकेदारी ही करने वाले हैं यदि चुनाव जीत गए तो यह उनकी मंशा उनके पैसे खर्च करने की तत्परता से समझ में आ रहा है। अब जनपद सदस्य जनता पूंजीपति ठेकदारों को चुनती है या एक बार वह निष्पक्ष समाचार प्रकाशित कर भ्रष्टाचार मिटाने वाले पत्रकार प्रत्याशी पर भरोसा करती है यह देखने वाली बात होगी।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply