जशपुरनगर@दुलदुला में 72 मतदान केंद्रों में मतदान हुआ संपन्न

Share


सुबह से ही मतदाता पूरे उत्साह के साथ कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए दिखे…वयोवृद्ध नागरिकों के साथ शिशुवती माताएं भी पहुंची मतदान करने…


जशपुरनगर,20 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत आज दूसरे चरण में जनपद पंचायत क्षेत्र कुनकुरी,दुलदुला,जशपुर और मनोरा के 403 मतदान केंद्रों में मतदान कराया गया। प्रशासन ने चुनाव के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए हैं। दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था सहित प्राथमिक चिकित्सा,मतदाताओं की सुविधा के लिए वालिंटियर्स, छायादार विश्राम स्थल और पेयजल की व्यवस्था की गई है। मतदाता लोकतंत्र की इस पर्व में पूरे उत्साह और उम्मीद के साथ मतदान कर रहे हैं। दुलदुला में मतदान के लिए 72 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदाता पूरे उत्साह के साथ अपने मतदान का महत्व को समझते हुए मतदान केंद्र खुलने से पूर्व ही कतार में खड़े थे। उन्हें मालूम है कि उनका वोट कितना महत्व रखता है उनके वोट से ही उसके क्षेत्र का विकास संभव है।
वयोवृद्ध दंपति ने मतदान कर निभाया अपना कर्तव्य
जनपद पंचायत क्षेत्र दुलदुला के शासकीय आदर्श प्राथमिक शाला खुंटीटोली में 87 वर्षीय करमू राम एवं उनकी धर्मपत्नी 85 वर्षीय पार्वती बाई एक साथ मतदान करने आए। उन्होंने मतदान के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारी उम्र भले ही बढ़ गई हो,लेकिन चुनावों में अपने कर्तव्य समझते हुए मतदान अवश्य करते हैं। उन्होंने कहा की हर नागरिक को मतदान कर अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
चार सहेलियों ने पहली बार किया मतदान
मतदान के इस पर्व में चार सहेलियां रामेंश्वरी यादव, कुंती बाई, सविता बाई और मनीषा बाई ने सुबह-सुबह मिलकर एक साथ मतदान केंद्र की ओर रूख किया। चारों सहेलियों ने बताया कि हमने रास्ते में चलते हुए गांव के बड़े बुजुगों से भी मतदान के संबंध में अपनी जिज्ञासाओं के बारे में पूछा। हमारे मन में अपने क्षेत्र के विकास को लेकर एक चिंता तो थी ही साथ में पहली बार मतदान को लेकर रोमांच भी था। लाइन में लगने के बाद जब मतदान की बारी आई तो केंद्र के अधिकारियों के निर्देशों पर चलकर हमने मतदान किया, जिसकी हमें बहुत खुशी है कि क्षेत्र के विकास में अब हम भी भागीदार बन गए हैं।
शिशुवती अनुजा ने अपने नवनिहाल बालक के साथ किया मतदान
अपने मतदान को लेकर सजग श्रीमती अनुजा दास अपने ढाई माह के बच्चे के साथ मतदान करने पहुंची थी। सुबह घर का सारा काम निपटा कर अपने नन्हे से बालक को गोद में लेकर मतदान केंद्र में जाने समय उनके मन में अपने बच्चे को लेकर चिंता तो थी ही लेकिन जिम्मेदारी का अहसास भी था कि उनका एक मतदान क्षेत्र की रूपरेखा बदलने के साथ ही उनके बच्चे का आने वाला कल सुरक्षित बना सकता है।
मतदान केंद्र में लोगों को मिली चिकित्सकीय सहायता
मतदान केंद्रों में प्रशासन के द्वारा चिकित्सकीय सहायता उपलध कराई गई थी। जिसमें आपातकालीन चिकित्सा के साथ-साथ चिकित्सकीय जांच की भी सुविधा प्रदान की गई थी। दुलदुला के खुटीटोली मतदान केंद्र में आने वाले मरीजों के लिए आपातकालीन चिकित्सा के तहत उल्टी, डायरिया, बुखार, सर्दी-खांसी, पेट दर्द आदि की दवाइयों की व्यवस्था के साथ बीपी एवं शुगर की जांच भी की जा रही थी।

जनपद पंचायत क्षेत्र कुनकुरी के 129 मतदान केंद्रों में मतदान हुआ संपन्न

एक परिवार के तीन पीढि़यों ने एक साथ मतदान कर दिया जागरूकता का संदेश
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत आज दूसरे चरण में जनपद पंचायत क्षेत्र कुनकुरी, दुलदुला, जशपुर और मनोरा के 403 मतदान केंद्रों में मतदान कराया गया। प्रशासन द्वारा मतदान के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए थे। दिव्यागों के लिए व्हील चेयर से लेकर प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था, वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए वालिंटियर्स, छायादार विश्राम स्थल और पेयजल की व्यवस्था की गई थी। कुनकुरी में मतदान के लिए 129 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदाताओं का उत्साह इसी बात से समझा जा सकता है कि मतदान केंद्र खुलने के समय से पूर्व ही लोगों का मतदान केंद्र में पहुंचना प्रारम्भ हो गया था।
एक परिवार के तीन पीढि़यों ने किया मतदान
मतदान के इस पर्व में एक जागरूक परिवार के तीन पीढि़यों ने एक साथ शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कंडोरा में पहुंच कर मतदान किया और अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मतदान के महत्व का लोगों को संदेश भी दिया। परिवार की मुखिया 75 वर्षीय मेटो बाई ने बताया कि आज उनकी बहू विमला बाई एवं उसके बेटे की बहू कमला बाई के साथ बेटे रामदेव राम एवं पोते अजय राम ने मिलकर मतदान किया। इस प्रकार उनके परिवार के कुल 8 लोगों ने मतदान किया। एक साथ तीन पीढि़यों के द्वारा किया गया मतदान वहां मौजूद लोगों के लिए भी एक प्रेरणा का भी विषय बना।
पुष्पराज ने बिना झुके पहली बार दिया अपना वोट
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रायकेरा में पहली बार मतदान करने आए कॉलेज में पढ़ने वाले पुष्पराज ने वोट देने के उपरांत फिल्म पुष्पा के किरदार के अंदाज में अभिनय करते हुए कहा कि ष्मैं झुकेगा नहीं और बिना डरे अपना वोट देकर अपनी जिम्मेदारी भी निभाएगा। इसी तरह कॉलेज में पढ़ने वाले सुभाष चंद्र यादव, बसंती बेसरा, सरिता बाई और मनीषा ने भी पहली बार मतदान किया। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की साथ ही कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाने का अहसास ही हमारे लिए बहुत अदभुत रहा, लगा जैसे पूरे क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी ही हमारे कंधों पर आ गयी हो।
82 वर्षीय दिव्यांग करमी बाई ने तकलीफों के बावजूद किया मतदान
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कण्डोरा में मतदान करने आई 82 वर्षीय दिव्यांग करमी बाई ने तकलीफों के बावजूद अपनी जिम्मेदारी निभाई। उन्हें इस उम्र में ठीक से सुनाई भी नहीं दे रहा था। फिर भी उनके चेहरे पर एक मुस्कान थी कि उन्होंने वोट देकर अपना कर्म पूरा किया है। उन्हें मतदान केंद्र में उनके 65 वर्षीय भतीजे रामलाल मतदान के लिए लाए थे। दोनों ने मतदान केंद्र की सुविधाओं की प्रशंसा की।


Share

Check Also

पंडरिया-रायपुर,@ विधायक भावना बोहरा ने उठाया शासन द्वारा पत्रकारों की सुरक्षा

Share नए स्कूलों की स्वीकृति एवं मछली पालन अनुदान से संबंधित प्रश्रपंडरिया-रायपुर,12 मार्च 2025 (ए)। …

Leave a Reply