रायपुर@ छत्तीसगढ़ के पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जमकर हुआ वोटिंग

Share

@ नक्सल प्रभावित इलाकों में भी मतदान को लेकर रहा उत्साह
@ दूसरे चरण में मतदान के लिए 9,738 मतदान केंद्र बनाए गए थे…
@ बस्तर संभाग की पंचायतों में दोपहर 2 बजे तक चला मतदान
@ नक्सल प्रभावित इलाकों में भी सुबह से लगी वोटर्स की लाइन
रायपुर,2० फरवरी 2025 (ए)।
छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज मतदान हुआ। 43 विकासखंडों की पंचायतों के लिए मतदाताओं ने मतदाधिकारी का उपयोग किया। इसके बाद तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 23 फरवरी को होगा।
दूसरे चरण में मतदान के लिए 9,738 मतदान केंद्र बनाए गए थे। सुबह सात से शुरू हुआ मतदान दोपहर तीन बजे तक चला। वहीं, बस्तर संभाग में सुबह 6.45 से मतदान शुरू हुआ, जो दोपहर दो बजे तक चला।
उसूर और भोपालपटनम जनपद में मतदाताओं में सुबह से दिखा उत्साह
बीजापुर के उसूर व भोपालपटनम जनपद पंचायत में वोटिंग के लिए सुबह से लाइन लगी रही। ग्रामीण क्षेत्रों में वोटिंग को लेकर भारी उत्साह‌ दिखा। उसूर के पामेड़, तर्रेम, ईलमिडी, उडतामल्ला, मुरकीनार में मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिली।
इसी तरह भोपालपटनम जनपद में तिमेड़, पामगल, मद्देड़, तारलागुडा, वरदली,बारेगुडा‌ सहित अधिकांश मतदान केंद्रों में सुबह से मतदान करने भीड़ जमा‌ रही। मतदान केंद्रों में महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा देखी गई।
दूसरे चरण में चार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव
दूसरे चरण में भोपालपटनम और उसूर जनपद में चार जिला पंचायत सदस्य, 20 जनपद सदस्य के लिए चुनाव हुए। ग्रामीण अपने पसंद के उम्मीदवार को चुनने के लिए कई किमी दूर से ट्रैक्टर या अपने दोपहिया वाहन से मतदान केंद्रों तक पहुंचे।
पहले चरण में हुआ था 81.38 प्रतिशत मतदान
26,988 पंच, 3,774 सरपंच, 899 जनपद सदस्य तथा 138 जिला पंचायत सदस्यों के लिए दूसरे चरण में
मतदान किया जाएगा। पंच पद के 65,716, सरपंच के लिए 15,217, जनपद सदस्य के 3,885 और जिला पंचायत सदस्य के लिए 699 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। पहले चरण में 53 विकासखंडों की ग्राम पंचायतों के लिए 81.38 प्रतिशत मतदान हुआ था।
इन ब्लाकों में हुई वोटिंग
बिल्हा, पेंड्रा, लोरमी, नवागढ़, मालखरौदा, पोड़ी-उपरोड़ा, खरसिया, धरमजयगढ़, बिलाईगढ़, रामानुजनगर, प्रेमनगर, बलरामपुर, सीतापुर, मैनपाट, मनेंद्रगढ़, जशपुर, मनोरा, दुलदुला, कुनकुरी, धरसींवा, तिल्दा-नेवरा, कसडोल, छुरा, पिथौरा, बागबहरा, कुरूद, पाटन, बालोद, छुरिया, खैरागढ़, मोहला, बोड़ला, पंडरिया, फरसगांव, माकड़ी, बस्तर, लोहंडीगुड़ा, भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोंदल, कटेकल्याण, छिंदगढ़, भोपालपटनम और ऊसूर।
बालोद के ग्राम पंचायत सूरेगांव में पुनर्मतदान
बालोद जिले के डौंडीलोहरा में ग्राम पंचायत सुरेगांव के वार्ड क्रमांक आठ में 23 फरवरी को पुनर्मतदान कराया जाएगा। यहां पर 17 फरवरी को प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्न गलत आवंटित हो गया था। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान को शून्य घोषित कर पुनर्मतदान का निर्णय लिया है।
पंचायत चुनाव में मतदाताओं से धोखा
प्रत्याशी ने बांटे नकली चांदी के गहने,

ग्रामीणों में आक्रोश,
अब चुनाव दोबारा कराने की मांग

चुनाव को लेकर पंच, सरपंच, जनपद पंचायत के प्रत्याशी दम खम के साथ मैदान में उतरे हुए है। लोभ लुभावन वादे के साथ ग्राम पंचायत बोड़तरा खुर्द में 150 से अधिक नकली ज्वेलरी बिल के साथ नकली चांदी वितरण किया गया है। वहीं ग्रामीण मतदाता इस बात को लेकर आक्रोश में है।
पूरा मामला कबीरध्राम जिले के ग्राम पंचायत बोड़तरा खुर्द का है। जहां अमित शर्मा नाम के प्रत्याशी ने पूरे गांव में नकली बिल और नकली चांदी के ज्वेलरी मतदाताओं को लुभाने के लिए बांट दिया। वहीं जब ग्रामीणों को शक हुआ तो उन्होंने असली नकली ज्वेलरी की पहचान के लिए पायल और बिछिया को जलाया तो पाया कि सभी नकली है।
महिला पुलिसकर्मी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
40-50 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई एफ आईआर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान हार-जीत के फैसले को लेकर कांकेर जिले में पक्ष और विपक्ष के बीच विवाद इतना बढ़ गया वो एकदूसरे पर टूट पड़े। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी जब मतपेटी को छीनने की कोशिश कर रहे भीड़ को रोकने पहुंची तो भीड़ पुलिस पर भी टूट पड़ी और महिला पुलिसकर्मी से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। वायरल हो रहे एक वीडियो के आधार पर पुलिस ने एक को गिरफ्तार और 40-50 लोगों पर केस दर्ज किया है। वारदात जिले के कांकेर, चारामा और नरहरपुर विकासखंड का है, जहां मतदान शांति पूर्ण रहा,लेकिन मतगणना के बाद काफी जगहों पर विवाद की खबरें सामने आई. बुधवार को मतगणना के दौरा ग्राम पुसवाड़ा में माहौल उस समय तनाव पूर्ण हो गया जब मतगणना के बाद सरपंच प्रत्याशी रुखमणी कोसम चुनाव हार गईं, जिससे समर्थक आगबबूला हो गए। रुखमणी समर्थकों ने बीच-बचाव करने पहुंची पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. आगबबूला हुए समर्थकों ने पुलिस की दो वाहनों में तोड़-फोड़ की और इस बीच महिला पुलिसकर्मी को दौड़ा लिया और फिर दौड़ा-दौड़ाकर महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने जैसे-तैसे महिला पुलिसकर्मी को भीड़ से बचाया।
सुकमा में गांव की सरकार बनाने हुआ मतदान
सुकमा के छिंदगढ़ ब्लाक में दूसरे चरण का मतदान जारी है। ब्लाक में 60 पंचायत में 165 मतदान केंद्र बनाए गए। वहीं जिला पंचायत की 5 सीटों पर मतदान हुआ।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply