अंबिकापुर,@शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म कारित करने के मामले मे सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

Share


अंबिकापुर,20 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। प्रार्थिया दिनांक 14 जनवरी 25 कों थाना गांधीनगर आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया का जानपहचान फेसबुक के माध्यम से 04 वर्ष पूर्व आदर्शनगर सीतापुर निवासी दीपक पैकरा से हुआ था, जानपहचान बाद दीपक पैकरा प्रार्थिया कों शादी करने का झांसा देकर घटना दिनांक 19 अगस्त 21 कों प्रार्थिया के रूम मे आकर जबरन दुष्कर्म की घटना कारित किया एवं घटना दिनांक के पश्चात आरोपी लगातार प्रार्थिया कों शादी करने का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म की घटना कारित करता हैं, और अब कुछ महीनों से आरोपी प्रार्थिया से शादी करने से मना कर रहा हैं, मामले मे प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 49/25 धारा रिपोर्ट पर धारा 366, 376(2)(ढ) भा.द.वि.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा पीडि़ता का कथन लेख कर घटनास्थल निरीक्षण किया गया एवं मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, दौरान पता तलाश पुलिस टीम के सतत प्रयास से आरोपी दीपक पैकरा कों पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम दीपक पैकरा उम्र 27 वर्ष साकिन आदर्शनगर थाना सीतापुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर पीडि़ता कों शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म की घटना कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण मामले मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, उप निरीक्षक रश्मि सिंह, महिला आरक्षक तेजेश्वरी राजवाड़े, आरक्षक ऋषभ सिंह, जितेंद्र मिश्रा, घनश्याम देवांगन, साइबर सेल से प्रधान आरक्षक भजराज पासवान, अशोक यादव, मनीष सिंह सक्रिय रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ 6 महीने बाद जेल से बाहर आए देवेंद्र यादव

Share हाईकोर्ट ने 27 युवाओं को दी जमानतरायपुर,21 फरवरी २०२५(ए)। बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस …

Leave a Reply