Share

राजधानी में आवारा कुत्तों का आतंक

6 साल के बच्चे को घेरकर हमला किया
सिर की चमड़ड़ी खा गए कुत्ते
पूरे शरीर में काटने के निशान
रायपुर,19 फरवरी 2025 (ए)।
रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई शहरों में आवारा कुत्तों का आतंक फैलता ही जा रहा है। एक ऐसी ही घटना राजधानी के दलदलसिवनी में आया है। यहां झुंड में घूम रहे आवारा कुत्तों ने 6 साल के बच्चे पर हमला कर दिया, जिससे बच्चा
बुरी तरह जख्मी है और उसका इलाज चल रहा है। इसकी जानकारी लगते ही पिता ने कुत्तों के झुंड से भीड़कर वासु कश्यप को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार दलदलसिवनी के आर्मी चौक के पास बच्चे खेल रहे थे, तभी कुत्तों के झुंड ने बच्चों पर हमला कर दिया। कुत्तों के अचानक हमला करने से बच्चे भागने लगे। उसी दौरान घर के बाहर साइकिल चला रहा 6 साल का वासु कश्यप सड़क में गिर गया। बताया गया कि यह घटना 13 फरवरी की शाम है, लेकिन इसकी जानकारी 19 फरवरी को लगी।
कुत्ते वासु को ही नोचने लगे और घसीटते हुए उसे सड़क के खाली प्लॉट में ले गए और वहां उसे नोचते रहे। जिससे बच्चे के शरीर, हाथ, पैर, सिर, पीठ में गहरे जख्म हो गए हैं। कुत्ते 10 मिनट तक वासु कश्यप को नोचते रहे, जिससे उसके सिर से चमड़ी तक निकल गई। शरीर पर 100 से ज्यादा छोटे-बड़े जख्म हो गए हैं।
इस दौरान बच्चा खून से बुरी तरह लथपथ था और उसे तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार जारी है।


Share

Check Also

एमसीबी,@मतगणना के दौरान बैलेट बॉक्स लूटने की कोशिश,चुनाव कर्मियों से किया गया मारपीट

Share पुलिस ने आरोपियों पर किया मामला दर्जएमसीबी,20 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के विकासखंड …

Leave a Reply