अंबिकापुर,@दिन-दहाड़े शहर में मारपीट कर बदमाशों ने पिकअप चालक से लूटे 42 हजार

Share


अंबिकापुर,19 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। शहर के प्रतिक्षा बस स्टैंड के पास दिन दहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने पिकअप चालक के साथ मारपीट कर 42 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। कट मारने से मना करने पर बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। चालक को गंभीर चोटें आई है। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीडि़त की रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रविकुमार पिकअप चालक है। वह बुधवार की दोपहर अंबिकापुर से सामान लोड कर पिकअल लेकर उदयपुर जा रहा था। प्रतिक्षा बस स्टैंड अंबिकापुर के पास बाइक सवार दो युवक कट मारते हुए आगे निकले। इस पर पिकअप चालक ने उन्हें इस तरह से खतरनाक कट मारने से मना किया और दुर्घटना होने की आशंका जताई। इस बात से बाइक सवार दोनों युवक नाराज हो गए और बाइक अड़ाकर पिकअप को रोक लिया। इस दौरान दोनों बदमाशों ने पिकअप चालक की बेदम पिटाई कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने वाहन के शीशे भी फोड़ दिए। चालक के साथ मारपीट करने के बाद बदमाशों ने चालक के पास से 42 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। उक्त रुपए चालक उदयपुर के व्यापारी को देने के लिए रखा था। बदमाशों द्वारा मारपीट किए जाने से चालक के सिर व चेहरे में गंभीर चोट आई है। सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। तब तक आरोपी घटना को अंजाम देकर भाग चुके थे। वहीं घायल चालक को डायल 112 की टीम द्वारा इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र का है। वाहन मालिक ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।


Share

Check Also

रायपुर@ 6 महीने बाद जेल से बाहर आए देवेंद्र यादव

Share हाईकोर्ट ने 27 युवाओं को दी जमानतरायपुर,21 फरवरी २०२५(ए)। बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस …

Leave a Reply