बलरामपुर@बलरामपुर में 343 के लिए काटे जा रहे पुराने छायादार पेड़,राजस्व ने दी है कटाई की इजाजत

Share

  • पुराने हाइवे के जर्जर होने के चलते सालों से नया राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की मांग की जा रही थी…
  • फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने दी है कटाई की इजाजत

बलरामपुर,11 फरवरी 2025(घटती-घटना)। नेशनल हाइवे नंबर 343 के निर्माण के लिए पेड़ों की कटाई शुरू हो गई है। राजस्व विभाग की जमीन पर लगे पुराने और छायादार पेड़ों को काटकर गिराया जा रहा है। चौड़े हाइवे के लिए बड़ी संख्या में पेड़ों की कटाई हर रोज हो रही है। राजस्व विभाग की जमीन पर खड़े पेड़ों की कटाई के बाद फॉरेस्ट विभाग की जमीन पर लगे पेड़ों का नंबर आएगा। फॉरेस्ट विभाग की जमीन पर लगे पेड़ों को भी हाइवे निर्माण के लिए काटा जाएगा।
हाइवे के लिए पेड़ों की कटाई: बलरामपुर रामानुजगंज को अंबिकापुर से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 343 नया बन जाने से लोगों का सफर आसान होगा। यहां से झारखंड और झारखंड से छाीसगढ़ आने में वक्त कम लगेगा। नई तकनीक से बनी सड़कों पर गाडि़यां सरपट दौड़ेंगी। हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने छाीसगढ़ में नेशनल हाइवे के निर्माण को लेकर बड़े ऐलान किए थे।
फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने दी है कटाई की इजाजत
प्रथम चरण की स्वीकृति प्राप्त होने के बाद राजस्व विभाग की जमीनों पर लगे पेड़ों की कटाई शुरू हो गई है. दूसरे चरण में फॉरेस्ट विभाग की जमीन पर लगे पेड़ों की कटाई शुरू होगी।
अशोक तिवारी, डीएफ ओ
काटे गए पेड़ों की होगी नीलामी रामानुजगंज से लेकर बलरामपुर के बीच हजारों की संख्या में साल, महुआ सहित अन्य प्रजातियों के पेड़ हैं। लंबे समय से यहां राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत जर्जर है। नये सड़क के निर्माण के लिए पेड़ों की कटाई हो रही है जिनमें राजस्व विभाग की जमीन पर लगे पेड़ों की कटाई पहले की जा रही है। कटाई के बाद पेड़ों को फॉरेस्ट डीपो में जमा करा दिया जाएगा, जहां से फिर इनकी नीलामी की जाएगी। दूसरे चरण में फॉरेस्ट की जमीन पर लगे पेड़ों की कटाई शुरु की जाएगी।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply