अंबिकापुर,@कार सवार स्कूली छात्र-छात्राओं की शहर में फिर स्टंटबाजी

Share


अंबिकापुर,19 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। कार में स्टंट करते एक वीडियो सोशल मीडिया में फिर वायरल हो रहा है, जिसे स्टंट करते समय स्कूली छात्र-छात्राओं ने ही बनाया है। शहर की सड¸क जाम कर स्कूली छात्र-छात्राएं कार की विंडो से बाहर निकलकर हुड़दंग मचा रहे हैं। यही नहीं कुछ छात्रों के हाथों में शराब की बॉटलें भी हैं। बताया जा रहा है कि स्वामी आत्मानंद स्कूल बतौली में फेयरवेल की पार्टी थी। इसके लिए बतौली से काफी संख्या में छात्र-छात्राएं कार में सवार होकर अंबिकापुर के एक निजी होटल में पहुंचे। यहां पार्टी करने के बाद सभी शहर की सडकों पर कार से स्टंट करते हुए बेखौफ निकल गए। इस दौरान उन्होंने सडक को जाम कर दिया, जिससे अन्य वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आए दिन सडक पर स्टंट बाजी कर हुड़दंग मचाए जाने को लेकर लोगों में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है। कार में स्टंट के दौरान छात्राएं भी छात्रों से पीछे नहीं हैं। वे भी अलग-अलग अंदाज में कार की विंडो से बाहर निकलकर मौज-मस्ती करती नजर आ रही हैं। वहीं छात्र हाथ में शराब की बॉटल लिए पूरे शहर में हुड़दंग मचाते रहे। शहर में ये नजारा पेश कर जहां कार सवार छात्र यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए। हालांकि ये वीडियो कब का है, यह पता नहीं चल सका है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply