अम्बिकापुर@ट्यूशन पढकर घर आ रही मासूम बच्ची को हादसे में मौत

Share

अम्बिकापुर,19 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। मणिपुर थाना क्षेत्र के रामपुर में 17 फरवरी की शाम को अज्ञात वाहन ने 9 वर्षीय छात्रा को टक्कर मार दी थी। किशोरी को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार परिणीती दास मानिकपुरी पिता रघुवर मानिकपुरी उम्र 9 वर्ष शहर से लगे मणिपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर की रहने वाली थी। वह 17 फरवरी को गांव में ही ट्यूशन पढऩे अन्य बच्चों के साथ गई थी। वह ट्यूशन पढकर घर वापस आ रही थी। तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। घटना बच्ची के पिता के दुकान के पास ही हुई थी। तत्काल माता-पिता मौके पर पहुंचे और बच्ची को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


Share

Check Also

रायपुर@ 6 महीने बाद जेल से बाहर आए देवेंद्र यादव

Share हाईकोर्ट ने 27 युवाओं को दी जमानतरायपुर,21 फरवरी २०२५(ए)। बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस …

Leave a Reply