कोरिया/पटना,@वर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष दोबारा जिला पंचायत चुनाव जीतने के लिए कर रहे हैं जीतोड़ मेहनत

Share

रवि सिंह-
कोरिया/पटना,18 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए होने वाले मतदान में विकासखंड सोनहत के लिए मतदान हो चुका और परिणाम भी सामने आ गया है जहां जिले के दो जिला पंचायत सीटों पर हुए चुनावों में एक पर भाजपा समर्थित और एक पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी की जीत हुई है वहीं सोनहत विकासखंड के जनपद सदस्यों के लिए हुए कुल 10 सीटों के चुनाव में 7 पर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने बाजी मार ली है। भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी की अगुवाई में यह दूसरी बड़ी जीत है कोरिया जिला भाजपा की जहां भाजपा ने नगर पंचायत पटना में अध्यक्ष सहित पांच पार्षदों की जीत से जारी क्रम को जारी रखा है और जनपद पंचायत सोनहत में अध्यक्ष उपाध्यक्ष दोनों पद भाजपा की ही झोली में जाने वाले हैं क्योंकि 10 सदस्यों वाली सोनहत जनपद पंचायत क्षेत्र में से 7 पर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की जीत हुई है। भाजपा सोनहत में निर्विरोध अध्यक्ष उपाध्यक्ष जनपद पंचायत में बना ले जाएगी नए जिलाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी के नेतृत्व में यह तय नजर आ रहा है। भाजपा की यह एक तरह से बड़ी जीत है जनपद सदस्यों की जीत के हिसाब से वहीं अब जिले की 8 जिला पंचायत सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होना है और जिस दिन ही बैकुंठपुर जनपद पंचायत को लेकर भी जनादेश मिलना है।
बैकुंठपुर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 में इसबार वर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी हैं जहां से भाजपा ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में आए मोहित पैकरा को अपना प्रत्याशी बनाया है और दोबारा जिला पंचायत चुनाव जीतने के लिए वर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष जीतोड़ मेहनत करते नजर आ रहे हैं। जिला पंचायत उपाध्यक्ष को इसलिए भी मेहनत करना पड़ रहा है क्योंकि मोहित पैकरा जिस पैकरा समुदाय से आते हैं क्षेत्र क्रमांक 6 में यह समुदाय काफी अधिक जनसंख्या वाला समुदाय है और यदि पैकरा समुदाय एकजुट होकर मोहित पैकरा के पक्ष में खड़ा हो जाता है मतदान करता है तो वर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष को भी कठिनाई हो सकती है। वैसे जिला पंचायत के वर्तमान उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी काफी मेहनत कर रहे हैं उनके समर्थक उनके साथ जी जान से लगे हुए हैं और वह दिन रात एक करके वेदांती तिवारी के लिए जीत तलाश रहे हैं। जिला पंचायत चुनाव को लेकर कोरिया जिले की बात करें तो जिले की 4 सीटें काफी हाई प्रोफाइल मानी जा रही हैं जिनमें से 4,5,6 और 10 वह सीटें हैं जहां मुकाबला जीत हार से ज्यादा बड़े चेहरों और बड़े चेहरों के समर्थन के मान सम्मान का है।
क्षेत्र क्रमांक 10 भी काफी हाईप्रोफाइल
क्षेत्र क्रमांक 10 भी काफी हाईप्रोफाइल सीट मानी जा रही है जहां से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कांग्रेस समर्थन से मैदान में हैं वहीं भाजपा समर्थन से जिला पंचायत सदस्य रह चुकी चुन्नी पैकरा।
निवर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी जीत तलाशने कर रहे जी तोड़ मेहनत
निवर्तमान जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी अपनी जीत तलाशने जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। अपने समर्थकों के साथ वह नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से हाट बाजारों की सभाओं से और व्यक्तिगत जनसंपर्क करके मतदाताओं से मत की अपने लिए अपील कर रहे हैं। चुनाव उनके लिए भी काफी कड़े मुकाबले वाला है और वह यह जानते हुए मेहनत कर रहे हैं और जीत तलाश रहे हैं। वैसे अभी से जीत हार का दावा कोई नहीं करना चाह रहा है क्योंकि मुकाबला टक्कर का है।

क्षेत्र क्रमांक 4 में पूर्व विधायक की साख है दांव पर वहीं क्षेत्र क्रमांक 5 में वर्तमान विधायक की बेटी हैं मैदान में,पूर्व वर्तमान दोनों विधायकों की है साख दांव पर
क्षेत्र क्रमांक 4 का और 5 का भी चुनाव पूर्व वर्तमान विधायक के मान सम्मान का चुनाव बन चुका है। क्षेत्र क्रमांक 4 से जहां पूर्व विधायक के खास सिपहसलार कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार हैं जिला पंचायत सदस्य हेतु वहीं भाजपा समर्थित विनोद साहू हैं मैदान में,विनोद साहू के अलावा एक अन्य भाजपा से ही बगावत कर मैदान में है प्रत्यासी वहीं जहां पूर्व विधायक चाहेगी बिहारीलाल राजवाड़े जीत दर्ज कर ले जाए वहीं वर्तमान विधायक चाहेंगे कि विनोद साहू की जीत हो क्योंकि बिहारीलाल राजवाड़े की जीत वर्तमान विधायक कतई नहीं चाहेगे।वहीं क्षेत्र क्रमांक 5 से वर्तमान विधायक की बेटी खुद चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी हैं वहीं कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जो हैं वह पूर्व विधायक के प्रतिनिधि की धर्मपत्नी हैं। देखा जाए तो क्षेत्र क्रमांक 4 एवं 5 में पूर्व और वर्तमान विधायक की ही लड़ाई है चुनावी और दोनों ही जितने का प्रयास अपने अपने पसंदीदा और पार्टी समर्थित के भरोसे करना चाहेंगे।

क्षेत्र क्रमांक 4 का चुनाव बागी और पार्टी समर्थित प्रत्याशी के बीच फंसा
यदि अलग अलग बात की जाए तो क्षेत्र क्रमांक 4 से पूर्व विधायक के खास सिपहसलार बिहारीलाल राजवाड़े मैदान में हैं और उनके सामने टक्कर में फिलहाल कौन है यह पता नहीं चल पा रहा है क्योंकि भाजपा समर्थित और भाजपा से बागी होकर लड़ रहे प्रत्याशी के अलावा एक अन्य का भी टक्कर में नाम सामने आ रहा है और अब चार चेहरों पर चुनाव फंस चुका है जिसमें कौन जीत दर्ज कर ले जाएगा यह अभी कहना जल्दबाजी होगी। वैसे पूर्व विधायक की मंशा अनुसार बिहारीलाल राजवाड़े की जीत हुई तो पूर्व विधायक को एक प्रसन्नता का अवसर इस चुनावी मौसम में मिलता नजर आयेगा क्योंकि उनकी पसंद के दो में से एक प्रत्याशी हैं बिहारीलाल राजवाड़े।


क्षेत्र क्रमांक 5 में वर्तमान और पूर्व विधायक की टक्कर
वहीं क्षेत्र क्रमांक 5 की बात की जाए तो यहां वर्तमान विधायक की बेटी चुनावी मैदान में हैं और उनके सामने पूर्व विधायक के खास और प्रतिनिधि रह चुके रामकृष्ण साहू की धर्मपत्नी चुनावी मैदान में हैं और यह सीट इसलिए ही हाईप्रोफाइल है क्योंकि यहां भाजपा कांग्रेस की टक्कर तो है ही यहां वर्तमान और पूर्व विधायक की टक्कर है और अब देखना है कौन बाजी मारता है।
पूर्व विधायक चाहती है वेदांती तिवारी की हार:सूत्र
क्षेत्र क्रमांक 6 से जिला पंचायत उपाध्यक्ष रह चुके वेदांती तिवारी मैदान में हैं कांग्रेस की तरफ से वहीं यहां से भाजपा ने पूर्व विधायक कांग्रेस के कभी खास सिपहसलार रह चुके वर्तमान में भाजपा में शामिल हो चुके मोहित पैकरा को समर्थन दिया है और पैकरा समाज बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण जीत हार का आंकलन अभी सम्भव नहीं नजर आ रहा है वैसे इस सीट पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी की हार सुनिश्चित करने को लेकर पूर्व विधायक की टीम भी काम कर रही है यह सूचना मिल रही है, पूर्व विधायक चाहती है कि वेदांती तिवारी की हार हो ऐसा सूत्रों का दावा है। सूत्रों का दावा है कि पूर्व विधायक की मंशा है कि वेदांती तिवारी यह चुनाव हार जाएं पूर्व विधायक की टीम लगातार क्षेत्र क्रमांक 6 में वेदांती तिवारी की हार तलाश रही है ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं। पूर्व विधायक की मंशा ऐसी क्यों है और क्यों उनके सिपहसलार पार्टी समर्थित की हार तलाश रहे हैं इसके पीछे की वजह पता की गई तो पता चला कि वह अपनी हार का कारण जिला पंचायत उपाध्यक्ष को भी मानती हैं और इसलिए वह अपने खास लोगों के माध्यम से वेदांती तिवारी की हार तलाश रही हैं।


Share

Check Also

रायपुर@ 6 महीने बाद जेल से बाहर आए देवेंद्र यादव

Share हाईकोर्ट ने 27 युवाओं को दी जमानतरायपुर,21 फरवरी २०२५(ए)। बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस …

Leave a Reply