रायपुर@ सील करने निकली टीम खाली हाथ लौटी

Share

मामला क्वीन क्लब का 76 लाख संपत्ति-कर बकाया का…
रायपुर,18 फरवरी 2025 (ए)।
व्हीआईपी रोड स्थित क्वीन क्लब को सील करने निकली टीम मंगलवार को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा। दरअसल, क्लब का 76 लाख रूपए का संपत्ति कर लंबे समय से बकाया है।क्लब सील करने का आदेश लेकर निकला निगम अमला बिना किसी कार्रवाई के वापस लौट गया और किसी को भनक तक नहीं लगी।पूरा मामला मंगलवार दोपहर का है जब निगम का राजस्व अमला क्लब में कार्रवाई करने निकला था। निगम की टीम क्लब तो पहुंची लेकिन कोई कार्रवाई किए बिना ही उन्हें वापस लौटना पड़ा। 76 लाख रूपए की बकाया राशि न चुकाने के एवज में क्लब को सील करने पहुंची टीम केवल एक मौखिक आश्वासन पर वापस लौट गई। यह आश्वासन था हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन अभियंता यानी ईई का और पूरी टीम, मात्र ईई के आश्वासन पर वापस लौट गई।


Share

Check Also

कुसमी@ कुसमी एसडीएम ने ग्राम करकली में पुलिस बल के बीच जेसीबी लेकर कराई तोड़-फोड़ की कार्रवाईदशकों पूर्व काबीज गरीबों को किया गया बेघर

Share -सुदामा राजवाड़े-कुसमी,12 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के अनुभाग कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत करकली …

Leave a Reply