रायपुर@ करारी हार के बाद कांग्र्रेस पार्टी में खलबली

Share

दीपक बैज अध्यक्ष रहेंगे तो नहीं जाऊंगा राजीव भवन…
कांग्रेस के ही पूर्व विधायक ने खोला मोर्चा…
नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को करारी हार…
10 नगर निगमों में बीजेपी का परचम…
रायपुर,18 फरवरी 2025 (ए)
छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुए नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस चुनाव में कांग्रेस एक भी नगर निगम नहीं जीत पाई। 10 नगर निगमों में बीजेपी का परचम लहराया है। इतना ही नहीं नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों में भाजपा का जलवा देखने को मिला। कांग्रेस की इस करारी हार के बाद पार्टी अंदरूनी कलह भी सामने आने लगी है। रायपुर उत्तर से पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि आलाकमान को प्रदेश नेतृत्व में बदलाव करना चाहिए। अगर दीपक बैज अध्यक्ष बने रहेंगे तो मैं राजीव भवन जाना बंद कर दूंगा। उन्होंने कहा कि मैं अपनी बात रखने दिल्ली भी जाऊंगा।
यह पहला मौका नहीं है, जब कोई कांग्रेस नेता अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला है। इससे पहले पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा था कि हम पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, पीसीसी चीफ दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के कारण चुनाव हारे हैं। चारों नेताओं को अब हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के चारों बड़े नेताओं के बीच आपसी समन्वय नहीं था। चारों नेताओं ने अपना-अपना क्षेत्र बांट लिया था। कांग्रेस के दूसरे पंक्ति के नेताओं को सामने लाना था, लेकिन नहीं ला पाएं।
प्रदेश में गरमाई सियासत
कांग्रेस की करारी हार के बाद प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट चल रही है। कई बड़े नेता इसकी मांग कर चुके हैं। अब इसे लेकर प्रदेश में जमकर सियासत भी हो रही है। रायपुरर दक्षिण के विधायक सुनील सोनी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पूरी तरह बिखर चुकी है।
कांग्रेस कार्यकर्ता समझ नहीं पा रहे कि पार्टी किसकी है? भूपेश, महंत, सिंहदेव या दीपक बैज की पार्टी है? कांग्रेस लगातार शून्य की ओर बढ़ रही है। कांग्रेस से जनता तो दूर हुए अब कार्यकर्ता भी दूर होंगे।
कुलदीप जुनेजा को कांग्रेस ने थमाया नोटिस
पार्टी विरोधी बयानबाजी का मामला

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के खिलाफ बयानबाजी करना पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा को भारी पड़ गया। पार्टी ने उन्हें नोटिस जारी किया है। प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू ने कुलदीप जुनेजा नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply