सूरजपुर,@जिला पंचायत सूरजपुर क्षेत्र क्रमांक 3 नहीं बचा पाईं कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

Share

-ओंकार पाण्डेय-
सूरजपुर,18 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। सूरजपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 6 जिला पंचायत सीटों के चुनाव हुए जिसमें से चार जिला पंचायत सदस्य की सीटों पर कांग्रेस का कब्जा रहा है, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सूरजपुर जिले में भाजपा के लिए कुछ अच्छा नहीं है यहां पर ऐसे सीटों पर भी हार मिली है भाजपा को जहां कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े चुनाव प्रचार कर रही थीं साथ ही जिस सीट पर वह जिला पंचायत सदस्य भी रह चुकी थीं, उस सीट को भी वह जीत नहीं पाई जो कहीं ना कहीं लक्ष्मी राजवाड़े की कद को कम करने वाला माना जा रहा है, क्षेत्र क्रमांक 3 काफी हाई प्रोफाइल सीट था वह इसलिए था क्योंकि इस सीट अंतर्गत ही कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का गृह ग्राम भी आता है साथ ही यहां से वह पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं इसके अलावा इस सीट पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अनूप सिन्हा जो एक बड़े नेता है भाजपा के वह एक युवा कांग्रेसी नेता से हार गए हैं, भाजपा समर्थित प्रत्याशी को हराने वाले कोई और नहीं वर्तमान जनपद उपाध्यक्ष रहे जो एक इंजीनियर भी है जिन्होंने अपने कार्यों से लोगों को प्रभावित किया और लोगों के बीच एक स्वच्छ छवि छोड़ी जिस वजह से उन्हें इस चुनाव में जीत मिली और उनकी जीत से भाजपा सहित कैबिनेट मंत्री की एक तरह से हार तय हुई। कैबिनेट मंत्री के गृहग्राम वाली जिला पंचायत की वह सीट जिसपर कभी कैबिनेट मंत्री सदस्य हुआ करती थीं कि हार देखी जाए तो छोटी मोटी हार नहीं है,यह खुद कैबिनेट मंत्री के लिए एक हार है क्योंकि इस सीट का जिम्मा उन्हीं का था और वह उसे नहीं जीता सकीं। वैसे जिस युवा कांग्रेसी नेता ने यह सीट जीती है वह कर्मठ और क्षेत्र में काफी लोकप्रिय है यह कहना इसलिए गलत नहीं होगा क्योंकि उसने पद में रहकर भी अपना विरोध होने से रोके रखा और यह चुनाव वह जीत सका।


एक वर्ष के अंतराल में ही क्या भाजपा के मंत्री विधायकों से मोह भंग हो गया जनता का?
भाजपा समर्थित 6 जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की सुरजपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हार यह बतलाती है कि जिले की जनता ने भाजपा के पक्ष में मतदान नहीं किया। ग्रामीण क्षेत्र की जनता का यह रुख भाजपा के लिए सुखद संदेश नहीं है। शहरी चुनाव में भी भाजपा सुरजपुर शहर हार गई। क्या एक वर्ष के अंतराल में ही भाजपा से ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं का मोह भंग हो गया है जिले में?
जिले के 6 जिला पंचायत क्षेत्रों में सम्पन्न हुए चुनावों में 4 पर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जीते, भाजपा 6 में से 6 सीट हारी
सुरजपुर जिले के 6 जिला पंचायत क्षेत्रों में पहले चरण में ही चुनाव संपन्न हुआ जिसमें से 4 में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जीत दर्ज कर ले गए। 6 सीटों में से दो सीटों पर निर्दलीय या बिना किसी पार्टी के समर्थन से लड़ने वाले प्रत्याशी चुनाव जीतकर आए हैं। भाजपा समर्थित 6 के 6 प्रत्याशी इस बार के चुनाव में हार चुके हैं। भाजपा के हिसाब यह भाजपा की करारी हार है। भाजपा की यह हार तब हुई है जब जिले के सभी विधायक भाजपा से हैं और मंत्री भी भाजपा की कैबिनेट जिले से हैं। भाजपा समर्थन देने में त्रुटि की वजह से और एक वर्ष के फारफॉर्मेंस का आधार पर चुनाव हारी है ऐसा लोगों का मानना है।
भाजपा से बागी दो ने भाजपा प्रत्याशियों को दी शिकस्त
सुरजपुर जिले में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान जिला पंचायत की जिन 6 सीटों पर चुनाव संपन्न हुए उसमें से 4 पर जहां कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने बाजी मार ली है वहीं 2 सीटों पर भाजपा से बागी होकर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के विरुद्ध जाकर चुनाव लड़ने वालों ने भाजपा प्रत्याशियों को शिकस्त दी है। भाजपा से बागी प्रत्याशियों की जीत बतलाती है कि समर्थन देते समय भाजपा नेताओं की गलती ही 6 की 6 सीटों की हार का कारण बनी। वैसे जीतकर आए दो बागी प्रत्याशी क्या भाजपा के साथ जायेंगे यह देखने वाली बात होगी।
कौन हार कौन जीता
सूरजपुर में भाजपा समर्थित सभी 6 प्रत्याशी जिला पंचायत का चुनाव हार गए हैं। हालांकि दो सीटों में भाजपा के बागियों को जीत मिली है। कांग्रेस के समर्थित तीन प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। एक निर्दलीय कांग्रेस समर्थित है। जहां चुनाव हुए, वे भटगांव व प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र की सीटें हैं। सूरजपुर के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 सूरजपुर प्रथम से कांग्रेस समर्थित योगेश्वरी लक्ष्मण राजवाड़े ने जीत दर्ज की है। यहां भाजपा की घोषित समर्थित प्रत्याशी पुष्पा सिंह चुनाव हार गई हैं। सूरजपुर के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2, सूरजपुर द्वितीय से निर्दलीय कलेश्वरी कुर्रे ने चुनाव जीता है। भाजपा समर्थित तुलसी चौधरी ने हारे सूरजपुर के क्षेत्र क्रमांक 3, सूरजपुर तृतीय से कांग्रेस समर्थित नरेंद्र यादव ने जीत दर्ज की है। यहां भाजपा समर्थित अनूप सिन्हा चुनाव हार गए हैं। जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 4, सूरजपुर चतुर्थ से भाजपा की समर्थित प्रत्याशी कौशल्या सिंह चुनाव हार गई हैं। यहां से भाजपा की ही बागी किरण केराम ने जीत दर्ज की है। क्षेत्र क्रमांक 7 भैयाथान प्रथम से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह ने जीत दर्ज की है। इस सीट पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी मार्तंत साहू चौथे स्थान पर हैं। क्षेत्र क्रमांक 8, भैयाथान द्वितीय से भाजपा के बागी गिरीश गुप्ता चुनाव जीत गए हैं। भाजपा के समर्थित प्रत्याशी भटगांव के भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश गुप्ता पांचवें स्थान पर रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply