अम्बिकापुर,@नक्शा परियोजना के शुभारंभ के साथ अंबिकापुर में डिजिटल भू-प्रबंधन की दिशा में एक बड़ा कदम

Share

अम्बिकापुर,18 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह ने मध्यप्रदेश के रायसेन से नक्शा परियोजना का शुभारंभ किया।इस परियोजना के तहत अंबिकापुर नगर निगम में ड्रोन सर्वे के माध्यम से शहरी भू-सम्पçायों का सटीक रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा, जिससे सम्पçा विवादों का समाधान तेजी से हो सकेगा।
इस अवसर पर अंबिकापुर के जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्व विजय सिंह तोमर, कलेक्टर श्री विलास भोसकर, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक एवं नगर निगम कमिश्नर श्री डी. एन. कश्यप समेत कई अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित थे।
केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह ने कहा कि इस परियोजना से शहरी क्षेत्र में भूमि प्रबंधन में सुधार होगा और सम्पçायों के स्वामित्व से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान संभव होगा। उन्होंने यह भी बताया कि ड्रोन तकनीक के जरिए सम्पçायों का हवाई सर्वे कर फोटो और वीडियो डेटा एकत्र किए जाएंगे, जिसका उपयोग भविष्य में सरकारी दस्तावेजों और भूमि रिकॉर्ड की सटीकता को बढ़ाने में किया जाएगा।
यह परियोजना देश के 26 राज्यों और तीन केन्द्र शासित प्रदेशों के 141 जिलों में लागू की जा रही है, और अंबिकापुर, जगदलपुर तथा धमतरी को इसके लिए चुना गया है। इस परियोजना के तहत पहले चरण में अंबिकापुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों का ड्रोन सर्वे किया जाएगा, और अगले चरण में आंकड़ों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।
सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने कहा कि नक्शा परियोजना के तहत अंबिकापुर नगर निगम को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शामिल करना हमारे लिए बड़ी खुशी की बात है। इस डिजिटल तकनीक से भू-राजस्व संबंधी समस्याएं दूर होंगी और ड्रोन के माध्यम से काम करने से अच्छे परिणाम मिलेंगे। इससे भूमि के हर इंच का सही हिसाब मिलेगा, जिससे सभी लोगों को लाभ होगा। अंबिकापुर के शहरी क्षेत्र में सर्वे किया जाएगा और डिजिटल क्रांति की शुरुआत हो गई है। अब हमारे पास हमारी संपçा का डिजिटल रिकॉर्ड उपलध होगा। इससे एक ओर जहां भूमि विवादों में कमी आएगी, वहीं अनावश्यक मेहनत और धन की बचत भी होगी।
कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने सिटी सर्वे अंबिकापुर हेतु नक्शा प्रोजेक्ट के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि यह बहुजन हिताय, बहुजन सुखय प्रोजेक्ट है। सभी के लिए अच्छा है डिजिटाइजेशन बहुत ही महत्वपूर्ण है भू राजस्व को बचाने में सहयोग मिलेगा जिसकी जिम्मेदारी आपकी है इसमें ऑनलाइन रिकॉर्ड रहेगा एवं सभी सुविधाएं प्राप्त होगी।
पार्षद श्री आलोक दुबे ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे शहरी क्षेत्र के भूमि रिकॉर्ड सुरक्षित रहेंगे और सही समय पर डाटा की उपलधता से योजनाओं में आसानी होगी।
इस परियोजना के तहत अंबिकापुर नगर निगम के ड्रोन सर्वे से भू-सम्पçायों के सही रिकॉर्ड को ऑनलाइन पोर्टल पर उपलध कराया जाएगा, जिससे भविष्य में भूमि संबंधित विवादों को सुलझाना आसान होगा और शहरी विकास की योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर हो सकेगा।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 21 अप्रैल से 05 मई तक कर सकते हैं आवेदन

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,16 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर (शहरी) के परियोजना अधिकारी ने …

Leave a Reply