लखनपुर,@नेशनल हाईवे 130 में अज्ञात वाहन की ठोकर में बाइक सवार युवक की मौत जांच में जुटी पुलिस

Share

लखनपुर,18 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित लहपटरा और रजपुरी कला के मध्य स्थित कमल फ्यूल के समीप सोमवार की देर रात लगभग 11 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई। 18 फरवरी दिन मंगलवार की शाम लगभग 4ः30 बजे मिली जानकारी के मुताबिक जीवन दास उम्र 40 वर्ष ग्राम जूनाडीह निवासी सोमवार की रात लगभग 11बाइक सवार में सवार होकर अंबिकापुर किसी कार्य के लिए जा रहा था जैसे ही वह कमल फूल के पास पहुंचा विपरीत दिशा से आ रहे हैं अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया जिससे बाइक सवार युवक के सर में गंभीर चोटें आई। राहगीरों के द्वारा डायल 112 और एंबुलेंस 108 को फोन किया गया सूचना पर एंबुलेंस 108 की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को राहगीरों की मदद से एंबुलेंस 108 में उपचार हेतु लखनपुर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया सर में गंभीर चोट होने के कारण अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया जब तक घायल अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचता तब तक युवक की मौत हो चुकी थी जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया और शव को मर्चुरी में रखवाया ।
18 फरवरी दिन मंगलवार की दोपहर लगभग 2 बजे शव का पोस्टमार्टम करा परिवारजनों को सुपुर्द किया गया। मृतक युवक का नाम जीवन दास पिता खुखड़ी उम्र 40 वर्ष ग्राम जूनाडीह थाना लखनपुर निवासी बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद से परिवार जनों में शोक का माहौल व्याप्त है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply