बतौली,@तेज रफ्तार इनोवा की टक्कर से बाइक सवार किशोर की मौत

Share


बतौली,18 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। बतौली में एनएच 43 पर देर शाम तेज रफ्तार इनोवा की टक्कर से बाइक सवार एक किशोर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार बगीचा क्षेत्र के लोग अपने परिचित के पंच चुनाव में जीत हासिल होने पर इनोवा वाहन से लमगांव स्थित मंदिर आए थे। यहां से पूजा करने के बाद देर शाम को वापस लौट रहे थे। इसी दौरान एनएच 43 पर बतौली में होंडा शो रूम के पास इनोवा चालक ने बाइक सवार दो किशोरों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि एक किशोर उछलकर गिरा और ट्रक के पहिए के नीचे आने से उसकी मौके पर मौत हो गई और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बाइक में भी आग लग गई। इधर एयरबैग खुल जाने से इनोवा सवार लोगों की जान बच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक बाइक जलकर खाक हो गई थी। पुलिस ने घायल किशोर को शांतिपारा अस्पताल भेजा, इसका इलाज जारी है। वहीं मृतक के शव को भी अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाया है। बताया जा रहा है कि मृतक व घायल गहिला के निवासी हैं।


Share

Check Also

सूरजपुर@कुदरगढ़ देवी दर्शन से लौटते वक्त हादसा, कार की टक्कर से पिता की मौत,बेटी घायल

Share सूरजपुर 06 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ के सूरजपुर में कुदरगढ़ देवी धाम से वापस …

Leave a Reply