अंबिकापुर,@क्षेत्र क्रमांक 2 में मतगणना में धांधली का आरोप,कांग्रेस ने की पुन:चुनाव की मांग

Share


अंबिकापुर,18 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 में मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने पुनः मतदान की मांग कलेक्टर से की है। इस बाबत एक ज्ञापन इस क्षेत्र से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी पारस मीरा राजवाड़े ने कलेक्टर को दिया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष और प्रत्याशी ने शिकायत की है कि मतगणना के दौरान पंचों के मतगणना अभिकर्ता को छोड़ अन्य उम्मीदवारों के मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना कक्ष से बाहर निकाल दिया गया था। मतगणना की गणना पर्ची तक उपलध नहीं कराई गई है। निर्धारित प्रारूप में मतगणना की गणना पर्ची उपलध कराने के बजाय हस्तलिखित प्रारूप में बनाया गया है। माझपारा और सुन्दरपुर के मतदान केंद्रों में चुनाव कर्मचारियों ने इसी प्रकार की गणना पर्ची जारी की है। कई मतदान केंद्रों से ऐसे गणना पर्ची जारी किये गए हैं जिसमें कुल मतगणना के अलावा मात्र एक निर्दलीय प्रत्याशी को प्राप्त मतों का उल्लेख है। शेष प्रत्याशियों के मतों को गणना पर्ची पर दर्ज ही नहीं किया गया है। कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी ने आरोप लगाया है कि मतदान केंद्र पर कर्मचारी भाजपा समर्थित प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए पक्षपात पूर्ण ढंग से कार्य कर रहे थे। प्रत्याशी ने कहा है कि करीबी चुनाव में पिछड़ चुके भाजपा समर्थित प्रत्याशी को जितने जे लिए उनके मतों को भाजपा समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में समायोजित किया गया है। इसे प्रमाणित करने के लिए पारस मीरा राजवाड़े ने इंद्रपुर मतदान केंद्र से जारी पर्ची को संलग्न किया है जिसमें मात्र निर्दलीय प्रत्याशी को मिले मतों का उल्लेख है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने आरोप लगाया है कि भाजपा समर्थित प्रत्याशी के पति चूंकि भाजपा सरकार के अहम हिस्सा हैं, इसलिए यहाँ व्यापक पक्षपात कर उन्हें विजय दिलाया गया है। कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी ने इस धांधली के विरुद्ध पुन: मतदान की मांग कलेक्टर से किया है। ऐसा नहीं होने पर उच्च न्यायालय में इस निर्वाचन और उसकी प्रक्रिया को चुनौती देने का फैसला लिया गया है।


Share

Check Also

Share नेशनल हयूमन राइट्स एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो,नई दिल्ली के द्वारा अम्बिकापुर सरगुजा …

Leave a Reply