अम्बिकापुर,@मतगणना में गड़बड़ी का आरोप, कांग्रेस एजेंटों को बाहर निकाला गया

Share

अम्बिकापुर,17 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान भफौली और गड़ाघाट पंचायतों में बड़ा विवाद खड़ा हो गया। आरोप है कि मतगणना स्थल से कांग्रेस के एजेंटों को बाहर निकाल दिया गया, जबकि वहां सिर्फ मतदान कर्मी और भाजपा के एजेंट मौजूद रहे। इस घटनाक्रम के बाद क्षेत्र क्रमांक 1 की कांग्रेस प्रत्याशी मतगणना स्थल के बाहर धरने पर बैठ गईं। उनका मतगणना स्थल ग्राम भफौली में है, जहां वे प्रशासन से निष्पक्ष मतगणना की मांग कर रही हैं। कांग्रेस समर्थकों ने आरोप लगाया कि यह पूरी प्रक्रिया लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है और प्रशासन भाजपा के दबाव में काम कर रहा है। वहीं, प्रशासन ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि मतगणना निष्पक्ष तरीके से हो रही है और जो भी निर्देश दिए गए हैं, वे चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार हैं। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है, जिसको लेकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया हैं। फिलहाल मतगणना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।


Share

Check Also

जगदलपुर@ बस्तर राजमहल में 107 साल बाद बजेगी शहनाई

Share देशभर से 100 राजघराने बनेंगे बारातीजगदलपुर,19 फरवरी 2025 (ए)। बस्तर राजमहल ऐतिहासिक विवाह समारोह …

Leave a Reply