कोरिया/सोनहत@सोनहत विकासखण्ड में 66 प्रतिशत से अधिक मतदान

Share

बुजुर्गों और महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में की मतदान

-संवाददाता-
कोरिया/सोनहत,17 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत पंच, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव सभी 90 मतदान केंद्रों में हुआ। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया था हालांकि सुबह 9 बजे तक मतदान धीमी रहा लेकिन 11 बजे बाद मतदान प्रतिशत में इजाफा देखने को मिली। सुबह 9 बजे जहाँ 5.24 प्रतिशत मतदान हुआ था वहीं 11 बजे 26.5 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद मतदान का प्रतिशत दोपहर 3 बजे पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 68 प्रतिशत रहा जबकि महिला मतदाताओं का 63 प्रतिशत रही।
पहले चरण का अनन्तिम प्रतिशत 65.5 प्रतिशत
इस तरह पहले चरण के त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत सोनहत विकासखण्ड के 42 ग्राम पंचायत के 90 मतदान केंद्रों में मतदान का अनन्तिम प्रतिशत 65.5 रहा। हालांकि मतदान प्रतिशत बढ़ने की सम्भवना है क्योंकि अभी भी कई मतदान केंद्रों में मतदाता कतार में लगे हुए हैं।


कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने मतदान की स्थिति व व्यवस्थाओं का लिया जायजा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चन्दन त्रिपाठी, सोनहत विकासखण्ड के दूरस्थ मतदान केंद्र सिंघोर, रामगढ़, उज्ञाव, अमृतपुर सहित अनेक मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान की स्थिति व व्यवस्था का जायजा ली, वहीं सामान्य पर्यवेक्षक श्रीमती यामिनी पांडेय गुप्ता भी मतदान केंद्रों में पहुंचकर मतदान अधिकारियों व मतदाताओं से मतदान के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। इसी तरह जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी भी विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लेते हुए सम्बंधित मतदान दलों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कुल 90 मतदान केन्द्रों में चल रहा मतदान
बता दें सोनहत विकासखण्ड में महिला मतदाताओं की संख्या 18 हजार 915, पुरुष मतदाता 18 हजार 552 जबकि तृतीय लिंग मतदाता की संख्या एक है। इस तरह कुल मतदाताओं की संख्या 37 हजार 468 है। 42 ग्राम पंचायतों अकलासई, अमृतपुर, आनंदपुर, बंशीपुर, बसेर, बसवाही, बेलिया, भैसवार, बोड़ार, चकडांड, चंदहा, दामुज, दसेर, घूघरा, कछार, कछाड़ी, कचोहर, कैलासपुर, कटगोड़ी, केंशगवां, किशोरी, कुशहा, लटमा, मधौरा, मधला, मझरटोला, मेंड्रा, नटवाही, नौगई, नावाटोला, ओदारी, पोंडी, पुसला, रजौली, रामगढ़, रावतसरई, सालगवां कला, सिंघोर, सोनहत, सुंदरपुर, तंजरा तथा उज्ञाव में 90 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
मोरो फोटो खींच न दाऊ…
ग्राम पोड़ी निवासी रंग बहादुर ठाकुर अपनी बुजुर्गियत से युवाओं के लिए प्रेरणा बनते हुए हाथों में लाठी लेकर मतदान करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा यह अवसर पांच साल में एक बार आता है इसे भला क्यो छोड़े और हंसते हुए बहादुर ठाकुर ने कहा मोरो फोटो खीच न दाऊ।
पैर में दर्द…लेकिन मतदान करने पहुंची
करीब 65 वर्षीय फुलकुंवर ने बताया कि उनके पैरों में दर्द है। इसके बावजूद मतदान करने पहुंची है। क्योंकि पहले मतदान फिर बाकी अन्य काम। इसी तरह ग्राम कटगोड़ी मतदान केन्द्र पहुंची कंचन बाई, श्यामा बाई, हेमलता ने कहा यह मतदान उनका अधिकार है। इसलिये अन्य काम को छोड़कर मतदान करने वे पहुंची है।


व्हील चेयर के सहारे लोकतंत्र को मजबूत करने निकले अनिल राजवाड़े
लोकतंत्र के इस महापर्व को मजबूत करने व्हील चेयर पर पहुंचे अनिल राजवाड़े की इक्छा शक्ति और उनकी दृढ़ संकल्प अन्य के लिए प्रेरणा बनी। इस तरह मतदान केंद्रों में बुजुर्ग, दिव्यांग, महिला एवं युवाओं मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान करने बडी संख्या में पहुंचे थे।
पंच,सरपंच,जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों के लिए हुए मतदान
477 वार्ड पंचों के लिए 650 उम्मीदवार हैं जबकि 42 सरपंच पदों के लिए 198 और 10 जनपद सदस्यों के लिए 60 तथा दो जिला पंचायत सदस्यों के लिए 8 उम्मीदवार मैदान में हैं। बता दें त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन का मतदान मतपत्र के माध्यम से हुआ है, मतदाताओं ने पंच, सरपंच, जनपद व जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान किये हैं। रिटर्निंग अधिकारी श्री उमेश कुशवाहा ने बताया कि दोपहर 3 बजे तक यह अनन्तिम आंकड़ा है, अंतिम आंकड़ा शाम 6-7 बजे तक मिलने की संभावना है। शांतिपूर्वक निर्वाचन के लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी।


Share

Check Also

एमसीबी,@मतगणना के दौरान बैलेट बॉक्स लूटने की कोशिश,चुनाव कर्मियों से किया गया मारपीट

Share पुलिस ने आरोपियों पर किया मामला दर्जएमसीबी,20 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के विकासखंड …

Leave a Reply