सूरजपुर,@कांग्रेसी नेता और पंच प्रत्याशी विनय गुप्ता को बदतमीजी करना पड़ा महंगा

Share


गाँव की महिलाओं ने पटक कर पीटा
-शमरोज खान –

सूरजपुर,17 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। त्रिस्तरीय चुनाव के अंतर्गत होने वाले पंचायत चुनाव में सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत महावीरपुर में पंच पद के लिए वार्ड नंबर 6 से चुनाव लड़ रहे मोहिरुद्दीन के साथ गाँव के ही कथित दबंग विनय गुप्ता ने जमकर मारपीट की जिससे मतदान कार्य भी बाधित रहा।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत महावीरपूर के विनय गुप्ता ने पन्च प्रत्यासी मोहिरुद्दिन् और सरपंच प्रत्यासी महेश सिंह और हिरा पैकरा के साथ जमकर मारपीट की। दरअसल वर्षों से गाँव मे ग्रामीणों का शोषण र्औ जमीनों पर कज़ा करने की आदत और लोगों को अपना प्रभाव दिखाकर उन्हे परेशान करने वाले गुप्ता परिवार को इस चुनाव में गाँव के लोगों ने चुनाव प्रचार के दौरान ही बाहर का रास्ता दिखा दिया था। प्रचार के दौरान पंच के लिए उम्मीदवारी कर रहे विनय गुप्ता को गाँव की महिलाओं ने साफ कह दिया था की हमारा वोट आपको नही मिलेगा । आपने गुप्ता परिवार ने कइ गरिबों का घर गिराया उन्हे प्रताडि़त किया और अब वोट के लिए मांग करने आये हैँ।
इस बात से नाराज विनय गुप्ता ने सुबह मतदान शुरु होते ही अपने प्रतिद्वंदी मोहिरुद्दीन और सरपंच प्रत्याशी महेश सिंह व हीरा पैकरा के साथ् हथापाई शुरु कर दी,हालांकि महिलाओं ने मोर्चा सम्हाल लिया और विनय गुप्ता की स्कूल परिसर में ही पटक कर धुनाई कर दी काफी गहमा गहमी के बिच सभी जयनगर थाने पहुंचे हैँ फिलहाल खबर लिखने तक एफ आई आर लिखी जा रही थी,वहीं ग्रामवासी इस बात से बेहद खुश हैँ की वर्षों से गुप्ता परिवार की गुलामी झेल रहे शोषित और पीडि़त लोग इस चुनाव में अपने लोगों को चुन रहे है अब उन्हे असल आजादी मिली है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 21 अप्रैल से 05 मई तक कर सकते हैं आवेदन

Share -संवाददाता-अम्बिकापुर,16 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बिकापुर (शहरी) के परियोजना अधिकारी ने …

Leave a Reply