विधायक राजेश अग्रवाल ने ग्रामीणों का समर्थन कर बताया प्रशासनिक चूक
अम्बिकापुर,17 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। लखनपुर विकासखंड के ग्राम काटकोण में मतदान करने को लेकर विस्थापित मतदाताओं और ग्रामीणों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। ग्राम अमेरा खदान के विस्तापित लगभग 94 मतदाताओं का नाम ग्राम कटकोना के मतदाता सूची में है। जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में था वह मतदाता करने ग्राम काटकोण पहुंचे थे। जहां मतदाताओं और ग्रामीणों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। सूचना मिलते ही विधायक राजेश अग्रवाल कटकोना मतदान केंद्र पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्ष के बातों को सुना और ग्राम कटकोना की ग्रामीणों का समर्थन करते हुए इसे प्रशासनिक चूक बताया है। विस्थापित हो चुके ग्राम अमेरा के 94 मतदाता मतदान से वंचित रह गए। वहीं मतदाता राजेंद्र प्रसाद राजवाड़े सहित अन्य मतदाताओं ने आरोप लगाया है कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में उनके द्वारा कटकोना मतदान केंद्र में मतदान किया गया था। परंतु त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्रामीणों के द्वारा उन्हें मतदान करने से रोका जा रहा है। विवाद की स्थिति निर्मित होता देख बड़ी संख्या में पुलिस ग्राम कटकोना पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश देते हुए मामला शांत कराया है। सुबह के 11 बजे तक विस्थापित मतदाता अपना मतदान नहीं कर सके थे। अमेरा एसईसीएल खदान के भूमि अधिग्रहण के बाद ग्राम अमेरा के ग्रामीणों के विस्थापन के बाद टपरकेला, बेलदगी, पुहपूतरा , कटकोना के मतदाता सूची में उनका नाम जोड़ा गया है। और वह लोकसभा विधानसभा चुनाव में अपने-अपने मतदान केदो में मतदान किए हैं। परंतु त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम कटकोना में ग्रामीणों के द्वारा उनका विरोध कर मतदान कर करने से रोका जा रहा है।
