जशपुरनगर,@त्रिस्तरीय पंचायत चुनावःजनपद पंचायत बगीचा में आज होगा मतदान

Share


जनपद पंचायत बगीचा में चुनाव हेतु मतदान दलों को किया गया रवाना
जशपुरनगर,16 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत जनपद पंचायत बगीचा में 17 फरवरी सोमवार को निर्वाचन होना है। इसके लिए राज्य चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुसार अधिकारी कर्मचारी निर्वाचन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। आज 16 फरवरी को एसडीएम श्री ऋतुराज सिंह बिसेन, रिटर्निंग अधिकारी श्री महेश्वर सिंह उईके, सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री सुनील अग्रवाल, श्री सुशील शुक्ला और श्री के.के. श्रीवास एवं नायब तहसीलदार श्री तोष कुमार सिंह की निगरानी में स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम विद्यालय बगीचा से मतदान दलों को निर्वाचन हेतु बने मतदान केंद्रों में रवाना किया गया है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु जनपद पंचायत बगीचा में 245 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके लिए रिजर्व सहित 260 मतदान दलों का गठन किया गया है। जनपद पंचायत बगीचा अंतर्गत 93 ग्राम पंचायत हैं। इसमें सरपंच पद हेतु 93 एवं वार्डों के लिए 1317 पंचों, जनपद सदस्य के लिए 25 एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए 3 पदों का चुनाव होना है।


Share

Check Also

जगदलपुर@ बस्तर राजमहल में 107 साल बाद बजेगी शहनाई

Share देशभर से 100 राजघराने बनेंगे बारातीजगदलपुर,19 फरवरी 2025 (ए)। बस्तर राजमहल ऐतिहासिक विवाह समारोह …

Leave a Reply