कोरबा,@कोरबा और करतला में 17 फरवरी को पंच,सरपंच सहित अन्य पदों के लिये मतदान कराने दल रवाना

Share


कोरबा में 1 लाख 11 हजार 672 मतदाता और करतला में 1 लाख 16 हजार 335 मतदाता
कोरबा,16 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। नगरीय निकाय निर्वाचन सम्पन्न होने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के प्रथम चरण में कल 17 फरवरी को कोरबा जिले के कोरबा और करतला जनपद में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान होगा। मतदान प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होकर शाम तीन बजे तक होगी। मतदान हेतु आज कोरबा और करतला क्षेत्र से मतदान दल निर्धारित मतदान केंद्रों के लिये रवाना हुए। उन्हें मतपेटी के साथ मतदान संबंधी अन्य सामग्री प्रदान की गई। मतदान दलों को पुलिस सुरक्षा के साथ बसों में रवाना किया गया। इस दौरान कलेक्टर अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने मतदान दलों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कोरबा के विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक शाला क्रमांक एक और करतला में सामग्री वितरण स्थल का जायजा लिया। कलेक्टर श्री वसंत ने मतदान दलों को निर्वाचन आयोग के नियमों का पालन करते हुए पारदर्शी तरीके से मतदान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम सरोज महिलांगे समेत अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान दलों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। यदि किसी दल द्वारा समस्या बताई जाती है तो उसका त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने रिजर्व दलों के कर्मचारियों की डयूटी भी क्षेत्र की दूरी के हिसाब से आसपास लगाने के निर्देश दिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर कर्मचारियों को मतदान केंद्र भेजा जा सकें। उन्होंने मतगणना के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो, इसके लिए ध्यान रखने और पारदर्शी तरीके से मतदान और मतगणना कराने के निर्देश दिए हैं।
कोरबा जनपद अंतर्गत 21 सेक्टर में 224 मतदान केंद्रों में मतदान होना है। रिजर्व सहित कुल 1198 कर्मचारियों की डूयटी यहां लगाई गई है। जनपद सीईओ सुश्री कौशाम्बी गभेल ने बताया कि यहां कुल 1 लाख 11 हजार 672 मतदाता है। कोरबा जनपद में पंच के 1076 पद है। जिसमें 537 वार्डों में निर्विरोध और 532 वार्ड में चुनाव होना है। पंच के 7 वार्डों में नामांकन प्राप्त नहीं होने पर चुनाव नहीं हो रहे हैं। इसी प्रकार सरपंच के 74 पदों के लिए जनपद सदसय के 24 पदों के लिए और जिला पंचायत के दो सदस्यों के लिए निर्वाचन होना है। कोरबा जनपद में एसडीएम सरोज महिलांगे, सीएसपी भूशण एक्का, सुश्री जूली तिर्की, जनपद सीईओ कौशाम्बी गभेल, तहसीलदार सत्यपाल राय, के के लहरे आदि की उपस्थिति में मतदान दलों को संबंधित मतदान केंद्रों में रवाना किया गया।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए मतदाताओं को पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए अलग-अलग रंगों के मतपत्र में सील लगाना होगा। पंच पद के लिए सफेद, सरपंच के लिए नीला, जनपद सदस्य हेतु पीला और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए गुलाबी मतपत्र निर्धारित किया गया है। 17 फरवरी को होने वाले चुनाव में पंच और सरपंच, जनपद सदस्य पदों हेतु मतपत्रों की मतगणना वहीं उसी दिन की जायेगी, लेकिन अधिकृत रूप से इसका सारिणीकरण 19 को किया जाएगा। जिला पंचायत सदस्य हेतु मतगणना का परिणाम व सारिणीकरण 20 फरवरी को किया जाएगा।


Share

Check Also

बिलासपुर@ रायपुर कोर्ट के निर्णय को हाईकोर्ट ने सही माना

Share बिलासपुर,22 फरवरी 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने नाबालिग से रेप के आरोपी अभिषेक रात्रे …

Leave a Reply