बलरामपुर@मतदान दलों को किया गया मतदान सामग्री का वितरण

Share

बलरामपुर,16 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत पहले चरण में राजपुर, शंकरगढ़ व कुसमी में 17 फरवरी 2025 को मतदान होना है। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए बलरामपुर-रामानुजगंज के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री लोकेश कुमार की उपस्थिति में जनपद पंचायत कुसमी के अंतर्गत बने स्ट्रांग रूम में मतदान कराने हेतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी से मतदान दलों को मतदान सामग्री एवं सुरक्षा व्यवस्था के साथ संबंधित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया है। इस दौरान प्रेक्षक श्री कुमार के द्वारा कुसमी में निर्वाचन के तैयारी के संबंध में जानकारी ली गई। साथ ही सेक्टर अधिकारियों से मतदान के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
साथ ही राजपुर एवं शंकरगढ़ में पंचायत निर्वाचन हेतु मतदान दलों को मतदान सामग्री एवं सुरक्षा व्यवस्था के साथ संबंधित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया है। इस अवसर पर संबंधित रिटर्निंग अधिकारी व निर्वाचन कार्यालय से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत 17 फरवरी को राजपुर, शंकरगढ़ व कुसमी में मतदान होना है। जिसके लिए राजपुर में 197, शंकरगढ़ में 136 व कुसमी में 156 कुल 489 मतदान केन्द्र बनाये गए है। जिसके लिए कुल 2056 मतदान कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसके अंतर्गत शंकरगढ़ में 572, राजपुर में 828, कुसमी में 656 मतदान कर्मचारी प्रथम चरण में मतदान करवायेंगे। शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण कर ली गई है। साथ ही मतदान दिवस 17 फरवरी को तीनों जनपदों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। राजपुर, कुसमी, शंकरगढ़ जनपद अंतर्गत जिले के 02 लाख 15 हजार 38 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जनपद पंचायत राजपुर क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 82 हजार 02 है। इसके अंतर्गत पुरुष मतदाताओं की संख्या 40 हजार 309, महिला मतदाताओं की संख्या 41 हजार 693 है। जनपद पंचायत क्षेत्र कुसमी में मतदाताओं की संख्या 76 हजार 552 है। इसके अंतर्गत पुरूष मतदाताओं की संख्या 38 हजार 194, महिला मतदाताओं की संख्या 38 हजार 357 एवं तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 1 है। जनपद पंचायत क्षेत्र शंकरगढ़ में मतदाताओं की संख्या 56 हजार 484 है। इसके अंतर्गत पुरूष मतदाताओं की संख्या 27 हजार 881, महिला मतदाताओं की संख्या 28 हजार 603 है।


Share

Check Also

जगदलपुर@ बस्तर राजमहल में 107 साल बाद बजेगी शहनाई

Share देशभर से 100 राजघराने बनेंगे बारातीजगदलपुर,19 फरवरी 2025 (ए)। बस्तर राजमहल ऐतिहासिक विवाह समारोह …

Leave a Reply