रायपुर@ कांग्रेस ने निगम एवं नगरीय निकाय चुनाव में हारने का दोष फिर ईवीएम पर मढ़ा

Share

दीपक बैज ने वीवीपैट मशीन का उपयोग नहीं करने पर उठाए सवाल
रायपुर,16 फरवरी 2025 (ए)।
नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की हार की वजह क्या थी इस पर मंथन अभी शुरू ही हुआ है। इसी बीच प्रदेश में हुए नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बड़ा बयान दिया है। दीपक बैज ने ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन का उपयोग नहीं किए जाने को लेकर सवाल उठाया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस ने एकजुट होकर यह चुनाव लड़ा, लेकिन अपेक्षा के अनुसार परिणाम नहीं मिले। भाजपा को मिली जीत पर दीपक बैज ने आरोप लगाया है कि सत्ता का दुरुपयोग भाजपा ने नगरीय निकाय चुनाव में किया। दीपक बैज ने ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन का उपयोग नहीं किए जाने को लेकर सवाल उठाया है।दीपक बैज ने कहा सुप्रीम कोर्ट की इसको लेकर साफ गाइडलाइन है कि ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन का उपयोग किया जाना चाहिए। मतदान के दिन ईवीएम मशीनों में आई दिक्कतों को लेकर भी दीपक बैज ने सवाल उठाया है। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने भी कांग्रेस को घेरा उन्होंने कहा कांग्रेस कभी संवैधानिक संस्थाओं पर विश्वास नहीं करती। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है और कांग्रेस यह बात कबूल नहीं कर रही, बल्कि भ्रम की स्थिति पैदा करने का प्रयास कर रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के बयान के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भाजपा की और से भी आईं। वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कांग्रेस के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा। हार के बाद कांग्रेस अक्सर ईवीएम पर दोष देने लगती है।


Share

Check Also

जगदलपुर@ बस्तर राजमहल में 107 साल बाद बजेगी शहनाई

Share देशभर से 100 राजघराने बनेंगे बारातीजगदलपुर,19 फरवरी 2025 (ए)। बस्तर राजमहल ऐतिहासिक विवाह समारोह …

Leave a Reply