प्रयागराज@ प्रयागराज में बस और बोलेरो की भिड़ंत में 10 श्रद्धालुओं की मौत,19 अन्य घायल

Share

प्रयागराज,15 फरवरी 2025 (ए)। प्रयागराज में शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां मिर्जापुर हाईवे पर बस और बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर होने से बोलेरो सवार 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि बस सवार 19 अन्य घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के ग्रीमणों की मदद से घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया और शवों को मोर्चरी में रखवाया।


Share

Check Also

मुजफ्फरनगर@ जिंदा मिली हार्ट अटैक से मरी दुल्हन

Share इस वजह से रची थी मौत की झूठी कहानीब्यूटी पॉर्लर से ऐसे खुली पोलउत्तर …

Leave a Reply