हरिद्वार,@ महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने दी सनातन धर्म छोड़ने की चेतावनी

Share

हरिद्वार,15 फरवरी 2025 (ए)। महाकुंभ में किन्नर अखाड़े का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर हिमांगी सखी के एक बयान ने नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है। अखाड़े में पहले से चल रहे विवाद से क्षुब्ध होकर हिमांगी सखी ने न केवल किन्नर अखाड़ा, बल्कि सनातन धर्म तक छोड़ने की चेतावनी दे दी है। उन्होंने कहा कि अखाड़े के भीतर चल रहा विवाद अब उनके सहनशक्ति से बाहर हो गया है और वह जल्द ही धर्म परिवर्तन पर विचार कर सकती हैं।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ पश्चिम बंगाल में पुलिस पर बांग्लादेशी युवक ने किया हमला?

Share नई दिल्ली,17अप्रैल 2025 (ए)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध …

Leave a Reply