पूरे रीति रिवाज के साथ लिए सात फेरे
शिवपुरी,14 फरवरी 2025 (ए)। इन दिनों मध्यप्रदेश की जांबाज बेटी पूनम गुप्ता की चर्चा पूरे देश में हो रही है। और चचा हो भी क्यों न? पूनम की शादी राष्ट्रपति भवन में जो हुई है। लेकिन सोचने वाली बात ये है कि पूनम की शादी राष्ट्रपति भवन में क्यों हुई?
दरअसल मध्यप्रदेश के शिवपुरी में रहने वाली पूनम गुप्ता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा में तैनात हैं। पूनम सीआरपीएफ की जवान है जो महिला असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर पदस्थ हैं। बताया जाता है कि पूनम के काम से राष्ट्रपति महोदया बेहद खुश हैं, जिसके चलते उन्होंने पूनम की शादी राष्ट्रपति भवन में आयोजित करने का फैसला लिया।
