कोरिया,@संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में कोरिया जिला फिर अव्वल युवा अपने हुनर को निखारें और उस दिशा में आगे बढ़ेंःकलेक्टर

Share

कोरिया,14 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता 2024-25 में कोरिया जिले ने लगातार दूसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता शासकीय राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अंबिकापुर में आयोजित हुई, जिसमें संभाग के छह जिलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
युवा अपने हुनर को निखारें और उस दिशा में आगे बढ़ें- कलेक्टर चंदन त्रिपाठी इस उपलçध पर सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि कोरिया के युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा और जीवटता समाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि अवसर मिलने पर साबित करने में पीछे नहीं होते। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने यहाँ के युवाओं से कहा कि वे अपने हुनर को समझे और उस दिशा में लगातार आगे बढ़ें। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सभी युवाओं को बधाई देते हुए कहा लक्ष्य हासिल करना और लक्ष्य के पीछे जीवटता से लगे रहना दोनों अलग चीज है। इसलिए हमें हर समय सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए और यह परिणाम आज देखने को मिला। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में कोरिया जिले की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में प्रवेश सुनिश्चित किया।
कोरिया के छात्रों का शानदार प्रदर्शन
इस प्रतियोगिता में कोरिया जिले के चार प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने व्यक्तिगत मोमेंटो प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया। प्रधानमंत्री-माहीन जावेद अंसारी, श्रेष्ठ प्रश्नकर्ता सांसद-वैष्णवी,श्रेष्ठ वक्ता (पक्ष)-सृष्टि दास, श्रेष्ठ पक्षीय सांसद- रूखसार परवीन रहे।
लोकतंत्र की समझ बढ़ाने की पहल
युवा संसद प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त करना और युवाओं को संसदीय प्रणाली की गहरी समझ प्रदान करना है। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी वाकपटुता और तार्किक क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे उनकी नेतृत्व क्षमता निखरी। कोरिया जिले की इस गौरवशाली उपलब्धि पर जिला प्रशासन, शिक्षकों और अभिभावकों ने विजयी छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अब यह टीम राज्य स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी।


Share

Check Also

रायपुर@ 6 महीने बाद जेल से बाहर आए देवेंद्र यादव

Share हाईकोर्ट ने 27 युवाओं को दी जमानतरायपुर,21 फरवरी २०२५(ए)। बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस …

Leave a Reply