अम्बिकापुर@महिला के किराए के घर का ताला तोडकर नगदी सहित जेवरात चोरी

Share

अम्बिकापुर, 14 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। महिला ने अपने किराए के घर में ताला बंदकर 13 फरवरी की रात को पड़ोस में रहने वाली सहेली के घर सोने चली गई थी। इधर चोरों ने उसके घर का ताला तोडकर 15 हजार रुपए नकदी, सोने का मांग टिका, चांदी का कमरबंद सहित अन्य सामान पार कर दिया। महिला मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार आरती कुशवाहा ग्राम करजी भाटापारा थाना दरिमा की रहने वाली है। वह अंबिकापुर स्थित साीपारा में सूर्य नारायण मिश्रा के घर में किराय में रहती है और मीना बाजार में दुकानदारी का काम करती है। 13 फरवरी की रात करीब 1 बजे खाना खाकर घर में ताला बंदकर पड़ोस में रहने वाली सहेली संध्या एक्का के किराए के रूम में सोने चली गई थी। सुबह 5 बजे उठकर अपने रूम में गई तो रूम का ताला टूटा हुआ था और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने बैग में रखे 15 हजार रुपए नकदी व सोने का मांगटिका, चांदी का कमरबंध व अन्य सामान पार कर दिया है। कुल चोरी लगभग 50 हजार रुपए की बताई जा रही है। महिला ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply