अंबिकापुर@मजबूत प्रयोगशाला तंत्र से रोगों पहचान ही नहीं,स्वास्थ्य प्रणाली में भी करेगा मदद

Share


अस्पताल में लैब सिस्टम स्ट्रेंथनिंग को लेकर संभाग स्तरीय दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

अंबिकापुर,14 फरवरी 2025(घटती-घटना)। फाइंड इंडिया व स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में सिमेंस हेल्दीनियर के सौजन्य से दक्ष प्रोजेक्ट के तहत लैब सिस्टम स्ट्रेंथनिंग विषय पर संभाग स्तरीय दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया। 12 और 13 फरवरी को आयोजित कार्यशाला का उद्देश्य जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रयोगशालाओं की कार्यक्षमता को मजबूत करना और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवाा में सुधार लाना था। इस कार्यशाला में 21 नामित प्रतिभागियों को ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया।
कार्यशाला में प्रयोगशाला मानकों, गुणवाा नियंत्रण, नवीनतम तकनीकी और रिपोर्टिंग सिस्टम पर विशेष ध्यान दिया गया। प्रतिभागियों को प्रयोगशाला संचालन, उपकरणों के रख-रखाव और संक्रमण नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षित ट्रेनर अपने जिलों में स्वास्थ्य संस्थानों के लैब टेक्नीशियन और अन्य स्टाफ को प्रशिक्षित करेंगे, जिससे जिला और तहसील स्तर पर प्रयोगशालाओं की कार्यक्षमता में सुधार होगा। प्रोजेक्ट के तहत आगे भी इसी प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर फाइंड से डॉ. नवनीत रंजन, अंजय कुमार गुप्ता, मु य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीएस मार्को, सिविल सर्जन, डॉ. जेके रेलवानी, अस्पताल सलाहकार स्वस्ति एवं डीपीएम की उपस्थिति रही। उन्होंने कार्यशाला के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मजबूत प्रयोगशाला तंत्र न केवल रोगों की शीघ्र पहचान में सहायक होगा बल्कि स्वास्थ्य प्रणाली को अधिक प्रभावी और जवाबदेह बनाने में भी मदद करेगा।


Share

Check Also

रायपुर@ पीसीसी चीफ ने डोंगरगढ़ में अवैध शराब बॉटलिंग को लेकर सरकार को घेरा

Share पुलिस कस्टडी में मौत पर भी साधा निशानारायपुर,05 अप्रैल 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस …

Leave a Reply