अंबिकापुर,@सर्व आदिवासी सामाज आज करेगा आजाक थाने का घेराव

Share

अंबिकापुर,13 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार सरिता पैकरा एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह के साथ भाजपा समर्थकों द्वारा किए गए दुर्व्यवाहार व मामले में एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने के विरोध में सर्व आदिवासी समाज 14 फरवारी को विरोध प्रदर्शन करेगा।
सर्व आदिवासी सामाज ने बताया है कि 11 फरवरी को अजिरमा स्थिति राधेकृष्ण मंदिर में प्रवेश के दौरान कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार सरिता पैकरा एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह के साथ भाजपा समर्थकों द्वारा दुर्व्यवहार करने और जातिसूचक अपशद कहे गये और मंदिर प्रवेश करने से भी रोका गया। उसी दिन देर रात इस घटना की रिपोर्ट आदिम जाति कल्याण थाने में की गई थी। 48 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस ने इस मामले में अबतक कोई कार्रवाई नहीं कि है। इसके विरोध में 14 फरवरी शुक्रवार को सर्व आदिवासी समाज आजाक थाने का घेराव करने जा रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी ने यह तय किया है कि वो भी आदिवासी भाई-बहनों को सम्मान की इस लड़ाई में पूर्ण सहयोग देगी एवं पूरी ताकत से इस घेराव में शामिल होगी। घेराव का यह कार्यक्रम 12 बजे दिन में प्रारंभ होगा।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply