आबकारी विभाग के संभागीय उडऩस्ता टीम की कार्रवाई

अंबिकापुर, 13 फरवरी 2025 (घटती-घटना)। अवैध शराब कारोबार के मामले में आबकारी उडऩदस्ता टीम ने गुरुवार को बलरामपुर जिले के दो ठिकानों पर कार्रवाई की है। दोनों ठिकानों से दो आरोपियों के कजे से कुल कुल 97 लीटर अंग्रजी शराब जत किया है। दोनों आरोपी अपने-अपने घर में रखकर अवैध शराब का कारोबार कर रहे थे। आबकारी विभाग ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को आबकारी विभाग के संभागीय उडऩदस्ता टीम बलरामपुर जिले के सनावल थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से जानकारी मिली की सनावल थाना क्षेत्र के ग्राम तालकेश्वरपुर निवासी शंभू गुप्ता अपने घर से अवैध अंग्रेजी शराब रखकर बिक्री करने का काम करता है। मुखबिर की सूचना पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। आरोपी के घर की तलाशी ली तो 81.89 लीटर यूपी का लेवल लगा अंग्रेजी शराब पाया गया। जिसे टीम ने जत कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसी क्रम में ग्राम तालकेश्वरपुर के ही राजकुमार पोयाम के घर टीम ने छापेमारी की तो यहां से अंग्रेजी व महुआ शराब कुल 25.76 लीटर पाया गया। जिसे आबकारी विभाग के उडऩदस्ता टीम ने जत किया है। कुल जत शराब की कीमत 60 हजार रुपए बताई जा रही है। टीम ने दोनों मामले में आरोपी शंभू गुप्ता व राजकुमार पोयाम निवासी ग्राम तालकेश्वरपुर थाना सनावल के खिलाफ धारा 34(1) 34 (2) 36 एवं 59 ( क) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।