चार की जमानत याचिका खारिज
रायपुर,13 फरवरी 2025 (ए)।अरबों रुपए के सीजीएमएससी के मेडिकल घोटाला मामले में मोक्षित कॉर्पोरेशन के एमडी को भ्रष्टाचार निवारण स्पेशल कोर्ट ने 24 फरवरी तक जेल भेज दिया है। इसके बाद मामले में आरोपी नंबर 4- रिकार्डर्स एंड मेडिकेयर सिस्टम, पंचकूला के तीन सदस्य राजेश गुप्ता, अभिषेक कौशल और नीरज गुप्ता ने अग्रिम जमानत का आवेदन पेश किया था। मामले की सुनवाई बुधवार को हुई जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। एसीबी-ईओडब्ल्यू की एफआईआर में सीजीएमएससी और डीएचएस के अधिकारियों, मोक्षित कॉर्पोरेशन दुर्ग, सीबी कॉर्पोरेशन दुर्ग, रिकॉर्डर्स एंड मेडिकेयर सिस्टम एचएसआईआईडीसी पंचकूला, हरियाणा के साथ श्री शारदा इंडस्ट्रीज, रायपुर एवं अन्य को आरोपी बनाया गया है।
