शौचालय न होने से छात्राओं को हो रही परेशानी,खुले में बाथरूम जाने को हैं मजबूर

Share

  • भूपेन्द्र सिंह –
    अंबिकापुर,13 फरवरी 2025(घटती-घटना)। जिले में आज भी कई ऐसे शासकीय विद्यालय हैं जहां शौचालय नहीं है, ताजा मामला लुंड्रा लॉक के अंतर्गत ग्राम करौली शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है जहां पिछले 1 वर्ष से शौचालय ही नही है और जो शौचालय था उसे तोड़ दिया गया है। अब छात्राओं सहित छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल लुंड्रा विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करौली में कुल 145 छात्र-छात्राएं अध्यनरत है, जिसमें 75 छात्राएं हैं इन छात्राओं को टॉयलेट नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, छात्र-छात्राओं ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पिछले 1 साल से स्कूल में टॉयलेट ही नहीं है पुराना टॉयलेट था जिसे तोड़ दिया गया ऐसे में वह खुले मैदान का उपयोग करती हैं जहां हमेशा डर बना रहता है वहीं छात्राओं ने बताया कि स्कूल के पीछे एक शौचालय है जिसे स्कूल के महिला टीचर्स उपयोग करते हैं जहां छात्राओं को नहीं जाने दिया जाता है ऐसे में बड़ा सवाल है की जिम्मेदार शिक्षक इन छात्राओ को आखिर कैसे खुले मैदान में शौचालय के लिए जाने देते हैं शिक्षकों की लापरवाही से छात्राओं को हमेशा खतरा बना रहता है पहले भी कई स्कूलों में अप्रिय घटना भी घट चुकी है बावजूद लापरवाही सामने दिखाई दे रहा हैवही स्कूल के प्रिंसिपल से जब बात की गई तब उन्होंने कहा कि शौचालय डिस्मेंटल युक्त था उनके आने से पहले तोड़ दिया गया अगर वह रहति तो उसे तोडऩे नहीं देती नई बिल्डिंग बनाने के लिए पुराने टॉयलेट को तोड़ तो दिया गया लेकिन असुरक्षित तरीके से टेंपरेरी शौचालय बनाया गया है जिसका उपयोग छात्राएं नहीं करती हैं क्योंकि वह शौचालय सुरक्षित नहीं है हालांकि प्रिंसिपल भी मान रही है कि छात्राओं को काफी परेशानी है लेकिन इसके लिए वह सिर्फ पत्राचार कर रही हैं।

Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply